हाइलाइट्स
मध्य प्रदेश के जावद थाना इलाके में हुई घटना
पीड़िता राजस्थान के प्रतापगढ़ की रहने वाली है
पीड़िता की शादी तीन साल पहले जावद के युवक के साथ हुई थी
प्रतापगढ़. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ जिले की एक और महिला अत्याचारों की भेंट चढ़ गई है. राजस्थान की इस बेटी के साथ वारदात मध्य प्रदेश के जावद थाना इलाके में हुई है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर वहां इस महिला का पति हैवान बन गया. उसने अपनी पत्नी को रस्सी के सहारे कुंए में लटका दिया. उसके बाद उसका वीडियो बनाकर अपने साले को भेजकर पांच लाख रुपये की डिमांड की. महिला का कुंए में लटके हुए का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस एक्शन में आई.
प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस पीड़िता से घटना की जानकारी लेने के लिए उसके पास पहुंची. उसने महिला से पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली है. पीड़िता ने जावद थाने में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता प्रतापगढ़ जिले के रठांजना थाना इलाके के कनोरा गांव की रहने वाली है. इस महिला का नाम ऊषा कीर बताया जा रहा है. ऊषा का विवाह 3 साल पहले मध्यप्रदेश के जावद के कीरपुरा निवासी राकेश कीर के साथ हुआ था. वह तभी से अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था.
20 अगस्त की बताई जा रही है घटना
रठांजना थानाप्रभारी लक्ष्मण लाल ने बताया कि विवाहिता से पूछताछ में सामने आया कि बीते 20 अगस्त को राकेश कीर ने उसे एक गहरे कुएं में रस्सी के सहारे लटका दिया. उसके बाद आरोपी ने उसका वीडियो बनाया और पीड़िता के भाई को भेज दिया. उसने अपने साले को वीडियो भेजकर बतौर दहेज 5 लाख रुपये मांग की. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 40 सैकेंड के इस वीडियो में महिला अपने आप को बचाने की गुहार लगा रही है.
राजस्थान में मणिपुर जैसी हैवानियत: महिला को निर्वस्त्र कर गांव में दौड़ाया, वीडियो वायरल, हड़कंप मचा
मध्य प्रदेश के जावद थाने में दर्ज हुआ केस
बाद में जैसे तैसे परिवार के लोग उसे छुड़ाकर कुंए से बाहर निकालकर लाए. उसके बाद पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ मध्य प्रदेश के जावद थाने में केस दर्ज कराया. बहरहाल यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ में हाल ही में एक आदिवासी महिला को दोस्त के पास जाने पर बेहरमी से पीटा गया था. बाद में उसे कपड़े उतारकर गांव में घुमाया गया था. इस पर राजस्थान में राजनीति पहले से गरमाई हुई है.
.
Tags: Crime News, Dowry, Pratapgarh news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 20:59 IST