एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
वेटरन एक्टर दलीप ताहिल ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि 1993 में फिल्म बाजीगर के रिलीज होने के बाद शाहरुख खान की एक फैन उनपर काफी नाराज थी। उन्होंने बताया कि फैन ने उनसे पूछा भी था कि आपने फिल्म में शाहरुख की इतनी पिटाई क्यों की ? दलीप ताहिल ने फिल्म में मदन चोपड़ा का रोल प्ले किया था।
लोग आपके नेगेटिव रोल को नापसंद करें ये पॉजिटिव साइन है: दलीप ताहिल
कॉमेडी पॉडकास्ट शो अनट्रिगर्ड विद अमिनजैज से बात करते हुए दलीप ताहिल ने कहा- जब आप किसी फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले करते हैं और लोग रियल लाइफ में आपको नापसंद करने लगते हैं तो इसे कॉम्पलिमेंट माना जाता है।
लोग आपसे किसी किरदार की वजह से नफरत कर रहे हैं इसका मतलब है कि वो आपके किरदार के साथ जुड़ गए हैं, इसे पॉजिटिव समझा जाता है। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है।
लंदन एयरपोर्ट पर मुझसे नाराज हो गई थी SRK फैन: दलीप ताहिल
दलीप ताहिल ने आगे बताया- एक बार लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट में मुझसे एक SRK फैन काफी नाराज हो गई थी। मैं बोर्डिंग के लिए अंदर जाने ही वाला था तब तक वो लड़की आई और उसने मुझसे गुस्से में कहा कि तुमने शाहरुख को इतना क्यों मारा ?
वो बार-बार पूछ रही थी कि शाहरुख को क्यों मारा ? वो डाई हार्ड SRK फैन थी और जिस तरीके से वो मुझपर बिगड़ रही थी, मुझे उसकी बातें सुनकर बहुत बुरा लग रहा था।
फिल्म में शाहरुख के साथ काजोल भी लीड रोल में थीं।
महिला ने मुझसे कहा था तुम बुरे इंसान हो: ताहिल
दलीप ने आगे कहा- मैंने भी उनसे कहा कि शाहरुख ने भी तो मुझे मारा था। लेकिन सामने से जवाब आया उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम बहुत बुरे इंसान हो और उन्होंने तुम्हारी पिटाई करके अच्छा किया। दलीप ताहिल ये ये भी कहा कि फिल्म में हुई ऐसी बातों का लोगों के दिल और दिमाग पर बहुत गहरा असर पड़ता है।
फिल्म बाजीगर के डायरेक्टर अब्बास मस्तान थे।