दरभंगा में यहां मिलता है घर जैसा खाना! सस्ते दाम पर मिलेंगी 17 वैरायटी, लाजवाब है स्वाद

अभिनव कुमार/दरभंगा : अक्सर हम देखते हैं कि छोटे-मोटे ढाबों पर साफ-सफाई की हमेशा दिक्कत रहती है. लेकिन अब दरभंगा में आपको साफ-सफाई समेत घर जैसा खाना खाने को मिलेगा. वह भी सस्ते दामों पर. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी जगह जहां पर आप स्वादिष्ट एवं 17 प्रकार के खाने का आनंद ले सकते हैं. वह भी साफ-सफाई व्यवस्था के साथ.

दरभंगा डीएमसीएच परिसर में संचालित कावेरी जीविका समूह के द्वारा संचालित दीदी की रसोई में कम कीमत में अच्छा खाना मिलता है. डीएमसीएच परिसर के इस कैंटीन में अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को भी खाने मुहैया कराए जाते हैं. साथ में इस कैंटीन में आसपास के लोग भी स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाते हैं.

बाजार से बहुत कम कीमत में मिलेगा स्वादिष्ट भोजन

इस कैंटीन में मिलने वाले आइटम में अगर हम उसकी दाम की बात करें तो यहां पर चाय ₹8 , काफी ₹15, जूस ₹40, गुलाब जामुन ₹12, रसगुल्ला ₹15, पनीर पकोड़ा ₹20, ब्रेड पकोड़ा ₹10, प्याज मिक्स पकड़ा ₹10, समोसा ₹8, कचौड़ी ₹8, मैगी मसाला ₹40, आलू पराठा दो पीस ₹40, पनीर पराठा दो पीस ₹60, प्लेन पराठा एक पीस ₹20, पूरी चार पीस और सब्जी ₹30, छोला भटूरा दो पीस ₹30 में आपको मिल जाएंगे

बिल्कुल घर जैसा खाना मिलेगा

यहां की सुपरवाइजर अंजली कुमारी बताती है कि यहां साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. यहां पर बनने वाले खाने में आपके घर जैसा स्वाद मिलेगा. यहां ज्यादा तेल और मसाले का उपयोग नहीं किया जाता हैं. बिल्कुल घर जैसा स्वाद आपके यहां पर खाने को मिलेगा वह भी कम कीमत पर.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *