Narsinghpur News. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्टेशन गंज थाने में करीब 3 साल से खड़ी दो कबाड़ कारों से करोड़ों की कीमत की हशीश ड्रग्स निकली गई है. दरअसल यह दोनों गाड़ियां हशीश ड्रग्स तस्करी के मामले में जब्त की गई थी. इसके बाद से थाने में खड़ी थी. जब आरोपियों के परिवार वालों ने गाड़ियों को वापस लेने का आवेदन दिया तो पुलिस को शक हुआ. इसके बाद जांच की गई तो साढ़े चार करोड़ की हशीश बरामद की गई है.
Source link