इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने सलमान और सरफराज को पकड़ लिया है। हिंदू संगठन के मोनू गौर ने बताया कि छात्रा को लगातार सलमान धमकी दे रहा था। वह कह रहा था कि तुम शादी नहीं करेगी तो तुझ पर एसिड फेंक दूंगा। फोटो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने कहा कि प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ने आती हैं। उनके साथ अनहोनी हो सकती है।
आरोप है कि सलमान के साथ पकड़ा गया एक युवक उसकी मदद कर रहा था। छात्रा नाबालिग है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वे लोग मारने की धमकी दे रहे थे। साथ ही धर्म परिवर्तन के लिए भी एक युवक कह रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सलमान और सरफराज पर केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी सरफराज ने छात्रा से कहा कि सलमान से शादी कर ले, वह पूरा खर्चा उठाएगा, रहने की व्यवस्था भी कर देगा। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाना में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है। इस घटना से हिंदू संगठनों में आक्रोश है। खंडवा में पूर्व में भी ऐसे मामले आते रहे हैं।
इसे भी पढ़ें