तीर्थ यात्रा का प्लान है तो जल्दी करें बुकिंग, 27 सितंबर को खुलेगी ट्रेन, जानें डिटेल

राजाराम मंडल/मधुबनी. अगर आप ट्रेन से भारत में मौजूद ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आप तीर्थ स्थलों की सैर करने के लिए सामान की पैकिंग करना शुरू कर दीजिए. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत 27 सितंबर को तीन ट्रेनों का परिचालन करेगी. फिलहाल इसके लिए बुकिंग चल रही है. इस ट्रेन में कुल 813 सीट हैं, जिसमें स्लीपर क्लास की 600 और थर्ड एसी की 213 सीटें हैं. भारतीय रेलवे इस समय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किराए में लगभग 33 प्रतिशत रियायत भी दे रहा है. आईआरसीटीसी पर्यटन विभाग के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने कहा कि भारत गौरव ट्रेन में टिकट बुकिंग के प्रति तीर्थ यात्रियों की काफी दिलचस्पी दिख रही है.

भारत गौरव ट्रेन 27 सितंबर को कटिहार से खुलेगी. इसमें पूर्व मध्य रेलवे के पूर्णिया कोर्ट, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्री सवार हो सकेंगे. 11 रात और 12 दिन की इस यात्रा का स्लीपर श्रेणी का किराया 19,980 रुपयेऔर थर्ड एसी का किराया 31,850 रुपये है. श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की व्यवस्था होगी. खाने में शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. सुबह, दोपहर और रात के भोजन के साथ सुबह और शाम चाय और प्रत्येक दिन दो बोतल पानी दिया जाएगा. कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. साथ ही मेडिकल टीम भी पूरी यात्रा के दौरान साथ रहेगी.

यहां कर सकते हैं भ्रमण
संजीव कुमार ने बताया कि तीर्थ यात्रा के दौरान उज्जैन के श्री महाकालेश्वर और ओम्कारेश्वर, द्वारिका के श्री नागेश्वर और द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ के श्री सोमनाथ मंदिर, शिर्डी के साईं बाबा, श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, नासिक के त्रयंबकेश्वर और शनि शिंगनापुर मंदिर के दर्शन कराते हुए 8 अक्टूबर को वापस लौटेगी. इच्छुक पर्यटक आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय, बिस्कोमान टावर (चौथे फ्लोर) पर आकर भी बुकिंग करवा सकते हैं. फिलहाल इस टूर के लिए बुकिंग चल रही है. इसके बारे में विशेष जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 85959-37732 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Indian Railways, Irctc, Local18, Travel 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *