टीवी का एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला का स्टारडम किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं रहा. उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी थी कि कई बार तो बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके सामने पापुलैरिटी में फीके पड़ जाते थे. लेकिन नेम फेम और पैसे के साथ सिद्धार्थ की जिंदगी में विवादों का भी गहरा नाता रहा. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर वे सुर्खियों में रहते थे. टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ से पहचान बनाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला को असली पॉपुलैरिटी मिली बिग बॉस 13 में, जहां उनकी और शहनाज गिल की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई. उस वक्त फैंस ने शहनाज और सिद्धार्थ पर बेशुमार प्यार लुटाया. पर फिर वो दिन आया जब अचानक सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया छोड़कर चले गए. 2 सितंबर, 2021 को हार्ट अटैक आने से 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था. आज सिद्धार्थ हो गए पूरे 2 साल बीत चुके हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वो आज भी जिंदा हैं. सिद्धार्थ की सेकेंड डेथ एनिवर्सरी पर आज हम आपको बताते हैं उन विवादों के बारे में जिन्होंने कभी सिद्धार्थ का पीछा नहीं छोड़ा.
बिग बॉस के घर में बवाल
खबरों की मानें तो कभी रश्मि देसाई को डेट करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला सीरियल ‘दिल से दिल तक की’ शूटिंग तक उन्हें प्यार करते थे. लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे. कुछ समय में ही सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का प्यार नफरत में बदल गया. बिग बॉस 13 के घर में दोनों के बीच जंग देखने को मिली थी.
सलमान खान से पंगा
बिग बॉस 13 के घर में एंग्री यंग मैन लुक में सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री हुई थी. उनके आगे घर के सभी मेंबर्स की बोलती बंद हो जाती थी. आलम ये था कि सिद्धार्थ सलमान खान से भी उलझ गए थे. सिद्धार्थ के गुस्से की वजह से सलमान का पारा हाई हो गया था.
को-स्टार्स को गलत तरीके से छूने का आरोप
टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ की शूटिंग के दौरान भी सिद्धार्थ शुक्ला पर बेहद गंभीर आरोप लगे थे. उनकी को स्टार शीतल खंडाल ने आरोप लगाया था कि सिद्धार्थ ने उन्हें जबरदस्ती और गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी.
अनप्रोफेशनल का टैग
सिद्धार्थ शुक्ला को टीवी के सबसे अनप्रोफेशनल स्टार माना जाता था. वो अपने गुस्से के लिए जाने जाते थे. टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ के सेट पर कुणाल वर्मा से उनकी जमकर लड़ाई हुई थी. तब कुणाल ने सिद्धार्थ को सबसे अनप्रोफेशनल बताया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच जब बहस चल रही थी, तब सिद्धार्थ ने उन पर पानी फेंका था.
ड्रिंक एंड ड्राइव के आरोप
सिद्धार्थ शुक्ला पर एक बार शराब पीकर गाड़ी चलाने का भी आरोप लगा था. एक बार तो शराब के नशे में उनका लोगों से झगड़ा हो गया था और मामला पुलिस तक पहुंच गया था. यह भी दावा किया जाता है कि एक समय ऐसा भी था, जब सिद्धार्थ शुक्ला पूरी तरह नशे की लत में डूब गए थे. मजबूरन उन्हें कुछ समय के लिए रीहैब सेंटर जाना पड़ा था. जब बिग बॉस 13 में उन्होंने इस बात का खुलासा किया तो सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था.