हिमांशु जोशी
इंदौर. इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच के निशाने पर एमडी ड्रग्स के केस में फंसाने का कहकर वीडियो कॉल कर अवैध वसूली करने वाली गैंग है. गैंग किसी भी व्यक्ति को कॉल करके यह बोलती है कि हम पुलिस कमिश्नर ऑफिस से बोल रहे है. आपके खिलाफ एनडीपीएस का केस है. हमें एक कूरियर मिला है जिस पर आपका नाम और मोबाइल नंबर लिखा है. इसमें एमडी ड्रग्स है. आपसे पुलिस कमिश्नर वीडियो कॉल पर बात करेंगे. फिर एक फर्ज़ी व्यक्ति पुलिस कमिश्नर की वर्दी पहन कर वीडियो कॉल पर आता है और वह धमकाना शुरू कर देता है.
इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच के निशाने पर एमडी ड्रग्स के केस में फंसाने का बोल कर वीडियो कॉल कर अवैध वसूली करने वाली गैंग है. गैंग किसी भी व्यक्ति को कॉल करके यह बोलती है कि हम पुलिस कमिश्नर ऑफिस से बोल रहे है और आपके खिलाफ एनडीपीएस का केस है. इंदौर पुलिस के पास एक दर्जन ऐसे मामले आए हैं, जिसमें लाखों रुपये की अवैध वसूली कर ली गई है.
पुलिस के नाम पर देते थे धमकी
फोन करने वाला कहता है कि हमें एक कूरियर मिला है, जिस पर आपका नाम और मोबाइल नंबर लिखा है. इसमें एमडी ड्रग्स है. आपसे पुलिस कमिश्नर वीडियो कॉल पर बात करेंगे. फिर एक फ़र्ज़ी व्यक्ति पुलिस कमिश्नर की वर्दी पहन कर आता है. इस पूरी प्रक्रिया में मनोवैज्ञानिक ढंग से इतना धमकाया जाता है कि सामने वाला पीड़ित उनकी बातों में आकर पैसा देने के लिए राजी हो जाता है. कुछ समय बाद उसे अहसास होता है कि वह ठगी का शिकार हो गया, क्योंकि कॉल करने वाले फर्जी थे.
इंदौर डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल बताते हैं कि करीब एक दर्जन मामले अब तक सामने आ चुके हैं. हम समय-समय पर लोगों को जागरूक रखने के लिए एडवाइज़री भी जारी करते है. इस तरह से कोई एजेंसी किसी व्यक्ति को कॉल करके नहीं बताती कि आपके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
.
Tags: Crime News, Indore news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 17:45 IST