वॉशिंगटनः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक मुकदमों के जाल में ट्रंप फंसते जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब ट्रंप के खिलाफ एक नया मुकदमा शुरू होने वाला है, जिसमें करोड़ों की संपत्ति जब्त हो सकती है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोप साबित पर उन पर कई सौ मिलियन डॉलर का जुर्माना लग सकता है. मुकदमे में ट्रंप का सामना न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स से होगा, जिन्होंने 2022 के मुकदमे में ट्रम्प पर बैंक ऋण और बीमा पॉलिसियों को अनुकूल शर्तों पर प्राप्त करने की योजना में अपनी कुल संपत्ति को अरबों डॉलर तक बढ़ाने का आरोप लगाया था.
जेम्स का कहना है कि उनके पास 50 से अधिक गवाह हैं, जिनमें अकाउंटेंट, बैंकर और ट्रंप संगठन के कर्मचारी शामिल हैं. जेम्स का कहना है कि ये गवाह डोनाल्ड ट्रंप की व्यावसायिक कार्य करने की तरीकों का खुलासा करेंगे. जिससे पता चलेगा कि रियल एस्टेट बादशाह से राजनेता बने ट्रंप एक बड़े वित्तीय घोटाले का हिस्सा था. वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ट्रंप की कानूनी टीम, जेम्स के इरादों पर सवाल उठा रही है और इस बात पर जोर दे रहे हैं कि विचाराधीन लेनदेन लाभदायक थे, जिसमें ऋण पर चूक या देर से भुगतान का कोई संकेत नहीं था.
यह भी पढ़ेंः ‘भारत-अमेरिकी संबंध चंद्रयान की तरह’, जयशंकर बोले- चांद और उससे आगे तक जाएंगे रिश्ते
वे सटीक संख्या बताने से बचते रहे लेकिन संकेत दिया कि वे 100 गवाह ला सकते हैं. उनका दावा है कि राजनीतिक कारणों से ट्रंप को परेशान किया जा रहा है. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “डेमोक्रेट विश्व प्रसिद्ध ‘ट्रंप टॉवर’ को गिराने की कोशिश कर रहे हैं और मुझ पर जिसे कुछ लोग ‘कॉर्पोरेट मौत की सजा’ कह रहे हैं, थोपना चाहते हैं.”
लेटिटिया जेम्स 250 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी मांग रहे हैं. उनका दावा है कि यह ट्रंप को अवैध तरीके से मिली रकम है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह चाहती हैं कि ट्रंप और उनकी कंपनी को न्यूयॉर्क राज्य के वाणिज्यिक रियल-एस्टेट अधिग्रहण में प्रवेश करने और राज्य-पंजीकृत ऋणदाताओं के साथ ऋण के लिए आवेदन करने पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया जाए. लेटिटिया जेम्स मांग कर रहे हैं कि एक स्वतंत्र ऑडिटर ट्रंप की कुल संपत्ति का सही लेखा-जोखा प्रदान करे और एक आदेश सुनाया जाए जो ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन को भी ऐसा करने के लिए मजबूर करे.
.
Tags: America, Donald Trump
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 14:42 IST