डॉक्टर की पत्नी को घायल करने वाले आरोपी गिरफ्तार, घर के बाहर किया था फायर

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में गोली मारकर डॉक्टर की पत्नी को घायल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हरपालपुर कस्बे के प्राइवेट बस स्टॉप पर मंगलवार देर रात प्राइवेट क्लीनिक संचालक डॉक्टर सुरेश कुमार कनौजिया की पत्नी निशा को 2 नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी थी. पुलिस ने घायल महिला के पति डॉ सुरेश कुमार कनौजिया की तहरीर पर बुधवार को 2 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले के तहत मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने गुरुवार दोपहर घटना का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई गांव निवासी चंदन सिंह पुत्र रंजीत सिंह और सांडी कस्बा के मोहल्ला मुंशीगंज निवासी विशाल उर्फ अच्छू पाठक पुत्र रजनीश पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक मोबाइल सेट, कागजात से भरी बैग, घटना में प्रयुक्त 2 तमंचा, 315 बोर  का एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है.

लूट का बना रहे थे प्लान

पुलिस टीम की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कई महीनों से लूट करने का प्लान बना रहे थे. चंदन सिंह पड़ोस का ही रहने वाला है. उसका क्लीनिक पर अक्सर आना-जाना बना रहता था. लूट करने के लिए लगातार चिकित्सक के घर की रेकी कर रहा था. खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक मुकुट सिंह यादव, धीरेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल नितेश कुमार शुक्ला, चंदन सिंह, जितेंद्र सिंह ने लमकन पुल से दोनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त कपड़े और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद जेल भेजा जा रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 18:35 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *