लखनऊ41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ में स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम
राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। सोमवार को लखनऊ में 28 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा मरीज पॉश कॉलोनी करार दिए जाने वाले इलाके हैं।
हालांकि अब कस्बाई क्षेत्रों में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी हैं। वही घनी आबादी के इलाके एक बार फिर से डेंगू का गढ़ बनकर उभरे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इन इलाकों का दौरा कर रही हैं और एंटी लार्वा छिड़काव के दावे भी कर रही हैं।
छिड़काव करने पहुंची मेडिकल टीम
लखनऊ के इन इलाकों में हुई फॉगिंग
नए मरीजों की संख्या को देखते हुए घसियारी मंडी, सीएचसी ऐशबाग, केंद्रीय विद्यालय बेलीगारद अलीगंज, आर्या कन्या इंटर कॉलेज न्यू हैदराबाद, विष्णु लोक कॉलोनी गेट, पारा राम विहार कॉलोनी टूड़ियागंज, पटेल नगर नियर आरएलबी स्कूल, पीजीआई मनी मंत्रा कॉम्प्लेक्स के आसपास लार्वा रोधी रसायन और फॉगिंग का कार्य कराया गया।
यहां मिले संक्रमित
ज्यादातर नए मरीज अलीगंज, एनके रोड और टूडियागंज, ऐशबाग, चन्दरनगर, इन्दिरानगर, चिनहट व सिलवर जुबली के साथ ही शहर से बाहर काकोरी, मलिहाबाद में भी मिले।
5 को थमाई गई नोटिस
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 355 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और 5 घरों को नोटिस भी जारी किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार एंटीलार्वा का छिड़काव करा रही है। सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की जांच व इलाज की सुविधा मुफ्त मुहैया कराई जा रही है। लोगों को भी मच्छरजनित स्थिति पैदा नहीं करना चाहिए। ऐसा करके डेंगू की रोकथाम की जा सकती है।