एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 23 दिसंबर 2021 की रात कस्बा गुंगा स्थित शराब की दुकान में सेल्समैन की आंखों में मिर्ची झोंक घुसे 8-10 अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने सेल्समेन वतन सिंह व दीप सिंह के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया। बदमाश दुकान के अंदर से अंग्रेजी शराब के 83 कार्टन, 50 बीयर के कार्टन, नकदी और मोबाइल लूटकर ले गए।
Source link