ट्रूडो का भारत पर आतंकी की हत्या से संबंध होने का आरोप, क्या कहा अमेरिका ने?

नई दिल्ली. खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर ‘कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका ने चिंता जताई है. एक बयान में, व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा, “हम प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा संदर्भित आरोपों को लेकर काफी गंभीर हैं.” एसोसिएटेड प्रेस ने उनके हवाले से कहा, “हम अपने कनाडाई साझेदारों के साथ नियमित संपर्क में रहते हैं. यह अहम है कि कनाडा की जांच आगे बढ़े और अपराधियों को कटघरे में लाया जाए.”

इसके पहले सोमवार को हाउस ऑफ कॉमंस में एक भाषण में ट्रूडो ने ​​भारत सरकार के एजेंटों और एक कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध का आरोप लगाया था. वहीं ट्रूडो के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने मंगलवार को इसे ”बेतुका” और ”प्रेरित” होने वाला बयान बताया.

ये भी पढ़ें- विश्लेषण : क्यों इतने खराब स्थिति में पहुंच गए भारत और कनाडा के रिश्ते

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के ‘आरोपों’ की जांच के बीच वहां की सरकार ने शीर्ष भारतीय राजनयिक को देश ने निष्कासित कर दिया था. इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के एक शीर्ष राजनयिक को 5 दिन के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा है.

प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख और भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक, 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर, जिनके सिर पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम था, ब्रिटिश कोलंबिया के पश्चिमी कनाडाई प्रांत के Surrey में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- कनाडा के आरोपों पर मोदी सरकार के साथ खड़ी हुई कांग्रेस, कहा- आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं

कनाडा स्थित निज्जर को जुलाई 2020 में कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत भारत ने ‘आतंकवादी’ घोषित किया था और देश में उसकी संपत्ति सितंबर 2020 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा कुर्क की गई थी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *