ट्यूशन टीचर हमले मामले में चौकी इंचार्ज सस्पेंड: निलमथा में खुलेगा नया पुलिस बूथ, गश्त के लिए ड्यूटी चार्ट तैयार

लखनऊएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
निलमथा बाजार से लेकर सैनिक विहार कालोनी तक पुलिस गश्त शुरू। - Dainik Bhaskar

निलमथा बाजार से लेकर सैनिक विहार कालोनी तक पुलिस गश्त शुरू।

पीजीआई थाना क्षेत्र में ट्यूशन टीचर को अगवा कर रेप के प्रयास में असफल होने पर चाकू से हमला करने के मामले में चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आई है। डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार रात चौकी प्रभारी वृंदावन अरविंद कुमार को सस्पेंड कर दिया। साथ ही घटना स्थल के इलाके में एक पुलिस बूथ खोलने के निर्देश के साथ ही एसआई पारुल पांडेय को बूथ प्रभारी भी नियुक्त कर दिया।

गांव में गश्त के लिए जोर, वाट्सएप ग्रुप पर जुड़ेंगे ग्रामीण
डीसीपी ने निर्देश में कहा कि निलमथा बाजार के आसपास गश्त चार्ट बनाकर 24 घंटे गश्त की जाए। साथ ही पुलिस कर्मी लोगों से मिलकर एक वाट्सएप ग्रुप बनाएं। जिससे लोग अपनी समस्याओं को रख सकें।
वहीं नए पुलिस बूथ पर चौबीस घंटे पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। जहां लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। बूथ पर एक एसआई, दो पुरुष कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल रहेंगे। वहीं इसी क्रम में गश्त का चार्ट तैयार कर सोमवार रात से ही गश्त शुरू कर दी गई।

अब बताते है क्या थी घटना

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

निलमथा स्थित एक कालोनी में पूर्व सैन्यकर्मी की 20 साल की बेटी अपने परिवार संग रहती है। युवती बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। रोज की तरह बुधवार शाम (30 अगस्त) करीब सात बजे ट्यूशन पढ़ाने के बाद स्कूटी से वापस घर लौट रही थी। इस बीच कॉलोनी में रहने वाले पंकज रावत और उसके दो साथियों के साथ दिखा था। साथी के साइड जाते ही वह युवती के पास आया और पता पूछने के बहाने बातचीत के दौरान गले में पड़े उसके दुपट्टे के सहारे खींचते हुए खाली प्लाट में ले गया। जहां टीचर से रेप करने की कोशिश की, उनके विरोध पर पंकज ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवती के सिर, पीठ, हाथ पर घाव लगे। इसी बीच टीचर आरोपी के सिर पर वार करके जान बचाकर भाग निकली। जिसके बाद सैनिक विहार कालोनी के लोगों ने पुलिस पर गश्त न करने और पूर्व हुई छात्रा से घटना में चौकी प्रभारी के कार्रवाई न करने पर पैदल मार्च निकाला था। पुलिस जांच में चौकी इंचार्ज दोषी पाए गए। उनको सस्पेंड कर विकास पांडेय को चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को 35 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *