टॉप 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार, ढोल-नगाड़ों, इश्तिहार के जरिए सरेंडर की अपील

रिपोर्ट- गोविंद कुमार 

रिपोर्ट. बिहार के गोपालगंज जिले की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे टॉप-100 अपराधियों की सूची बनाई है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाकर पुलिस विशेष छापेमारी कर रही है. साथ ही कोर्ट से आदेश निर्गत कराकर कुर्की की कार्रवाई करने में जुटी है. पुलिस की इस कार्रवाई से फरार अपराधियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ढोल-नगाड़ों के साथ अनोखे तरीके से अपराधियों के घर-घर जाकर इश्तिहार चश्पा रही है और सरेंडर करने के लिए अपील कर रही है.

दरअसल इन दिनों गोपालगंज की सड़कों पर बैंड-बाजा के साथ पुलिस की टोली किसी शादी विवाह या बारात, फंक्शन के लिए नहीं निकलती है, बल्कि हत्या में फरार उन बदमाशों की मुनादी करने के लिए निकल रही है जो पिछले एक साल से फरार हैं. बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के नैन मटिहानी गांव में 5 अक्तूबर 2022 को मकसूद नट की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के इस मामले में मीरगंज थाने में मृतक के भाई मल्लू नट ने 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

इस मामले में पुलिस 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि अन्य 7 अभियुक्त गणेश नट, दिनेश नट, महेश नट, धनजी नट, रमेश नट, रूदल नट और दुलदुल नट फरार है….पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए बिहार से यूपी तक छापेमारी कर चुकी है. गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर फरार बदमाशों को सरेंडर करने को कहा है. सरेंडर नहीं करने पर संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.

इधर, एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि जिले में लंबे समय से फरार टॉप-100 अपराधियों की सूची बनाई गई है. इनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. साथ ही इनकी संपत्ति को जब्त करने के लिए कोर्ट से इश्तिहार निर्गत कराकर चश्पाया जा रहा है. फरार बदमाशों की धर पकड़ के लिए पहुंची पुलिस की टीम ने मुनादी कर ना सिर्फ हत्यारों के घर पर इश्तेहार चिपकाया. बल्कि गांव वालों को भी ये बताने की कोशिश की कि हत्यारे किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे और नहीं पकड़े जाने पर घर की कुर्की तक की जा सकती है.

Tags: Bihar News, Bihar police, Crime News, Gopalganj news, गोपालगंज

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *