टीडी कॉलेज में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की सीट बढ़ी: ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा प्रवेश

जौनपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
टीडी कॉलेज में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की सीट बढ़ी। - Dainik Bhaskar

टीडी कॉलेज में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की सीट बढ़ी।

जौनपुर के तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा सीट वृद्धि का आदेश आ गया है। प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि टीडी कॉलेज में विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकाम और एमए, एमएससी, एमकाम की सीट में 33% की वृद्धि की गई है।

बीएससी गणित में होगी काउंसलिंग

बीए प्रथम वर्ष प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर आरएनओझा ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में आज अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एवं प्रवेश हुआ। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को सीट वृद्धि के कारण सभी वर्ग के अभ्यार्थियों का प्रवेश होगा। बढ़ी हुई सीटों पर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश किया जाएगा।

बीएससी प्रथम वर्ष प्रवेश समिति के संयोजक प्रो.अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 2 सितंबर को जीव विज्ञान में सामान्य वर्ग के 34 अंक तक, अन्य पिछड़ा वर्ग के 30 अंक तक तथा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। बीएससी गणित में सभी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

चीफ प्रॉक्टर के नेतृत्व में प्रवेश प्रक्रिया

इस अवसर पर बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश समिति की प्रो. सुषमा सिंह, डॉ.धर्मेश राज, डॉ.महेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ.आशिया परवीन, डॉ. शुभ्रा सिंह भारद्वाज, डॉ. कुसुम लता पटेल, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. छाया सिंह, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. आशा सिंह तथा बीएससी प्रवेश समिति के सदस्य प्रो. एसके वर्मा, प्रो. एके शुक्ला, प्रो. केबी यादव, डॉ. विशाल पुंडीर, डॉ. रेनू सिंह ने अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कर उनका प्रवेश किया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. रीता सिंह के नेतृत्व में प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने प्रवेश प्रक्रिया में अनुशासन व्यवस्था बनाने में योगदान दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *