आकाश कुमार/जमशेदपुर. झारखंड सेचलने वाली 6 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यदि आप भी आने एक सप्ताह के अंदर ट्रेन यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. यहां हम आपको रेलवे के लेटेस्ट अपडेट से अवगत करा रहे हैं.
दरअसल, आद्रा मंडल में रेलवे से जुड़े कार्यों के लिए 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ब्लॉक नियोजित किया गया है. इस अवधि में इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल का कार्य होना है. इस वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. रेवले ने यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए खेद भी जताया है.
शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन
- गाड़ी संख्या 08174/08652 टाटा-आसनसोल-बाराभूम मेमू दिनांक 09-10-2023, 10-10-2023 और 13-10-2023 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा. इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस दिनांक 10-10-2023, 12-10-2023 औऱ 15-10-2023 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड रद्द रहेगी. 18035 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी. इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्त्तन
- गाड़ी संख्या 18601 टाटा-हटिया एक्सप्रेस दिनांक 09-10-2023, 11-10-2023 और 13-10-2023 चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी.
पुनर्निर्धारित की गईं ट्रेन
- गाड़ी संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस दिनांक- 09-10-2023,11-10-2023, 13-10-2023 और 14-10-2023 को हटिया से 02 घंटे से पुनर्निर्धारित की जाएगी.
- ट्रेन संख्या 18023 खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस दिनांक- 13.10.2023 को खड़गपुर से 01 घंटे से पुनर्निर्धारित की जाएगी.
नियंत्रित की गई ट्रेन
- गाड़ी संख्या 12886 भोजूडीह-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक-13.10.2023 को निर्धारित समय पर चलने पर सेक्शन में 60 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी.
.
Tags: Indian Railway news, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 21:51 IST