झारखंड सरकारी स्कूल की छात्राएं सीख रही हैं आत्मरक्षा के गुर

आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा जिले में सितंबर माह से नवंबर तक सभी सरकारी स्कूल के छठी से 12वीं कक्षा की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में सभी सरकारी स्कूल की बच्चियों को कुम्फू, कराटे, ताइक्वांडो से जुड़ी कई महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि किसी भी विपत्ति काल में बच्चियों खुद की रक्षा खुद से कर पाए. यह जिले भर के नौ प्रखंड के 40 स्कूलों में होना है. जिसकी शुरुआत सदर प्रखंड और मेहरमा प्रखंड में हो चुकी है.

आत्मारक्षा का प्रशिक्षण देने वाली ताइक्वांडो की कोच गजला प्रवीण ने कहा कि सरकार द्वारा रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत जिले भर के सभी स्कूलों में बच्चियों को आत्मरक्षा के गुण सीखने के लिए तत्पर है. इस योजना के तहत बच्चियों को विद्यालय में 124 दिनों तक 30 मिनट रोजाना आत्मरक्षा का अभ्यास कराया जाता है.इस दौरान सभी बच्चियों को हेल्दी खाना खाने को भी कहा जाता है.

असामाजिक तत्वों को देगी मुंहतोड़ जवाब
गजाला ने कहा कि आए दिन समाज के असामाजिक तत्वों द्वारा कई जगहों पर बच्चियों को परेशान किया जाता है, बदतमीजी की जाती है और कई बच्चियों के साथ दुष्कर्म भी होता है जिससे अकेली लड़कियां इनका सामना नहीं कर सकती हैं. इस प्रशिक्षण के बाद वह असामाजिक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दे सकती हैं और अपनी सुरक्षा खुद से कर सकती हैं. इसके साथ उन्होंने बताया कि सरकार बच्चियों के उत्थान को लेकर व उनकी सुरक्षा को लेकर हमेशा इस प्रकार की योजनाएं निकलती रहती हैं.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार सजग
बच्चियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार काफी सजग है. जहां ऐसी योजनाओं के साथ-साथ सरकार द्वारा जिले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला थाना भी बना हुआ है. और इसके साथ 24 घंटे सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 100 डायल की भी सुविधा उपलब्ध है. जहां गोड्डा जिला के नगर थाना में स्पेशल महिला थाना मौजूद है और इसके अलावा सभी थाना में स्पेशल महिला डेस्क बनाया गया है जहां महिलाओं के लिए हमेशा महिला पुलिस बल मौजूद होती है.

Tags: Education, Godda news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *