शिखा श्रेया/रांची. कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. इसके साथ ही झारखंड की राजधानी रांची में अच्छी खासी बारिश देखी जा रही है. जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है. सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि राज्य में सभी स्थानों में हल्के मध्य दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. वहीं,अच्छी बात यह है की मौसम केंद्र के अनुसार यही स्थिति आने वाले चार दिनों तक बने रहने की संभावना है.
मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि फिलहाल बंगाल की खाड़ी में जो निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. वह थोड़ा कमजोर पड़ गया है. फिलहाल सिर्फ साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. जिसका असर झारखंड में देखा जा रहा है. साथ ही मानसून ट्रफ की बात कर तो यह फिलहाल बीकानेर व कलिंगा होते हुए साउथ वेस्ट की तरफ स्थित है.
चार दिनों तक बारिश की संभावना
अभिषेक आनंद ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में देखा जा रहा है. इसलिए आने वाले चार दिनों तक यही स्थिति रहने की आशंका है. इससे पूरे राज्य में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.वहीं बीच में कुछ देर के लिए धूप और छांव जैसी भी स्थिति रहेगी . पर ऐसी स्थिति सिर्फ कुछ देर के लिए ही होगी. अधिकतर समय हल्के माध्यम दर्जे की ही संभावना है.
मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ब्रेक के बाद मानसून एक बार फिर से सक्रिय हुआ है तो वज्रपात की अधिक आशंका हैं. लेकिन वज्रपात को लोग अमूमन हल्के में लेते हैं और इस के दौरान भी गाड़ी चलाते हैं या फिर खुले आसमान के नीचे रहते हैं. पर ऐसी स्थिति में फौरन कोई सुरक्षित स्थान का शरण ले. क्योंकि छोटी सी सावधानी आपकी जान बचा सकती है.
.
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 20:56 IST