प्रदीप कुमार वर्मा/गिरिडीह. गिरिडीह शहर स्थित कालीबाड़ी चौक में मिलने वाली राजस्थानी स्पेशल जलेबी जिले भर में फेसम है. दूर-दूर से लोग यहां खोवा वाली जलेबी का स्वाद लेने आते हैं. खास कर शाम के वक्त यहां जलेबी खाने वालों की भीड़ लगती है. लोग गरमा-गरम जलेबी खाने के साथ-साथ घर के लिए पैक भी कराते हैं.
राजस्थानी स्पेशल जलेबी स्टॉल के संचालक विक्रम वैष्णव ने लोकल 18 को बताया कि वह पिछले 9 सालों से यहां लोगों को राजस्थानी फ्लेवर वाली जलेबी का स्वाद चखा रहे हैं. जो लोगों को काफी पसंद आता है. यहां आए ग्राहक बड़े चाव से इनकी जलेबी खाने पहुंचते हैं. जलेबी बनाने के लिए सूजी, मैदा, खोवा और उरद दाल का इस्तेमाल किया जाता है. जलेबी को छानकर चीनी की चासीनी में डुबोते हैं. फिर गरमा-गरम परोसा जाता है.
जलेबी 180 रुपये किलो
विक्रम वैष्णव ने बताया कि उनकी दुकान पर जलेबी 180 रुपये किलो बेची जाती है. वहीं 10 ग्राम जेलबी 20 रुपये में दिया जाता है. दुकान पर जलेबी के साथ गरमा-गरम पकौड़ी भी उपलब्ध है. जिले बेसन और प्याज के अलावा सिक्रेट मसाला से तैयार किया जाता है. तैयार होने के बाद इस स्वादिष्ट और कुरकुरी जलेबी को 200 रुपये किलो के भाव से बेचा जाता है.
लोगों को खूब पसंद है ये जलेबी
वहीं, दुकान पर जलेबी का स्वाद ले रहे देव शंकर वर्मा ने बताया कि वह नियमित रूप से दोस्तों के साथ यहां जलेबी खाने आते हैं. बाजार आने पर यहां की जलेबी का स्वाद जरूर लेते हैं. उन्होंने कहा कि घर पर भी लोगों को यह जलेबी काफी पसंद है. लिहाजा पैक कराकर घर भी ले जाता हूं.
.
Tags: Food, Food 18, Giridih news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 12:16 IST