कैलाश कुमार/बोकारो. जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रहे 15 वीं झारखंड राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप में बोकारो के तीरंदाज खिलाड़ी दीपक और रजत ने मेडल जीतकर जिले का गौरवाणित किया है.दीपक ने अंडर 9 रिकर्व बालक वर्ग में 15 मीटर और 10 मीटर के प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके साथ ही वे ओवरेल प्रतिस्पर्धा के भी विजेता रहे. बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दीपक ने कुल तीन स्वर्ण पदक जीतकर अंडर 9 वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बनें.
वहीं दीपक के छोटे भाई आयुष कुमार ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंडर-9 रिकर्व बालक वर्ग में 15 मीटर और 10 मीटर के प्रतियोगिता में रजत मेडल जीता. ओवरऑल अंडर 9 रिकर्व बालक वर्ग के तीरंदाजी मुकाबले में पहले स्थान पर बोकारो के दीपक, दूसरे स्थान पर उसका भाईआयुष और तीसरे स्थान पर रांची के ऋषभ मुंडा रहे.दीपक और आयुष ने बताया कि वह बड़े होकर अपने पिता की तरह तीरंदाज बनना चाहते हैं और ओलंपिक में जाकर देश के लिए मेडल लाना चाहते हैं. इसके लिए वह हर दिन अपने पिता के साथ ट्रेनिंग ग्राउंड में हर दिन प्रैक्टिस करते हैं.
बालक वर्ग में 15 मीटर और 10 मीटर में जिता रजत
वहीं अपनी सफलता का श्रेय वह अपनी माता और पिता को देना चाहेंगे. क्योंकि उन्होंने ने ही तीरंदाजी खेल के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया. दीपक और आयुष के राष्ट्रीय तीरंदाज और राज्य तीरंदाजी के प्रशिक्षक करण कुमार के पुत्र है और बोकारो कसमार प्रखंड के चौड़ा गांव के निवासी हैं.वहीं, करण कर्मकार ने बताया कि वह इनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उनकी इच्छा कि वह इसी तरह आगे मेहनत करें और देश का नाम रोशन करें.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 15:58 IST