हाइलाइट्स
डुमरी विधानसभा उपचुनाव: यशोदा देवी-बेबी देवी में टफ फाइट.
सहानुभूति के आसरे बेबी देवी तो यशोदा देवी को भरोसे की खोज.
रांची. डुमरी उपचुनाव मतदान के लिए मतदान जारी है. बूथों पर एसएसबी (SSB) जवानों और झारखंड पुलिस के जवानों की तैनाती के बीच सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वोटिंग के लिए मतदाता लाइन में खड़े हैं. मुख्य मुकाबला इंडिया महागठबंधन की तरफ से जेएमएम की बेबी देवी और एनडीए की ओर से आजसू के टिकट पर यशोदा देवी के बीच है. जेएमएम प्रत्याशी सह राज्य के मंत्री देवी बेबी देवी ने अलारगो स्थित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 347 में अपना वोट डाला. मतदान की गिनती आठ सितंबर को गिरिडीह जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति में होगी.
बता दें किडुमरी उपचुनाव के लिए एक ओर जहां एनडीए ने आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए पूरे दमखम के साथ प्रचार किया, वहीं दूसरी ओर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के कई मंत्रियों ने अपनी पार्टी के कैंडिडेट बेबी देवी को जिताने के लिए पूरा दम लगा दिया. जेएमएम ने तो बेबी देवी को मंत्री बनाकर बड़ा दांव खेला है. जेएमएम ने तो बेबी देवी को मंत्री बना कर बड़ा दांव खेला है. कई ऐसे मंत्री रहे जिन्होंने पिछले दिनों से डुमरी में जनसंपर्क अभियान चलाया.
दरअसल, यह चुनाव कई मायनों से ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार है जब दो महिला उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है. अभी तक सारे राजनीतिक पंडित कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि कोई भी स्पष्ट भविष्यवाणी नहीं कर पा रहे हैं कि कौन उम्मीदवार इस चुनाव में बाजी मारेंगीं.
आपको बता दें कि डुमरी विधानसभा में कुल तीन प्रखंड शामिल हैं, जिनमें से एक गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड है. वहीं दूसरा बोकारो जिले के नावाडीह और तीसरा चंद्रपुरा प्रखंड शामिल है. इस विधानसभा की कुल आबादी 496622 है जिनमें से पुरुषों की संख्या 255622 है, वहीं महिलाओं की जनसंख्या 241000 है. अगर इस विधानसभा में मतदाताओं की बात करें तो कुल मतदाता 298629 हैं, जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 154452 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 144174 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या तीन है.
डुमरी विधानसभा चुनाव के लिए कुल 373 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड में 199 बूथ हैं, जबकि बोकारो जिले के नवाडीह प्रखंड में 129 बूथ और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 बूथ हैं. प्रशासनिक स्तर से दिए गए डाटा के मुताबिक नॉर्मल पोलिंग स्टेशन 88 हैं. सेंसिटिव पोलिंग स्टेशन 142 हैं, जबकि हाइपरसेंसेटिव पोलिंग स्टेशन 143 है.
.
Tags: Assembly by election, Assembly bypoll, By election, Jharkhand Election Result, Jharkhand news, JMM, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 08:46 IST