रांची. रेलवे ने ट्रेनों के समय में बदलाव, रूट डायवर्जन और निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया है. रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर कैंट पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन के समय में भी परिवर्तन किया गया है. ट्रेनों के प्रस्थान समय में किए गए परिवर्तन को लेकर रेलवे ने सूचना जारी करते हुए उसके ठहराव और विलंब की जानकारी साझा की है.
बता दें निर्माण कार्य के चलते कई रूटों पर ट्रेनों के समय में बदलाव और कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. रेलवे ने पहले ही राजस्थान से होकर गुजरने और यहां से चलने वाली करीब 30 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया है. इसके पीछे का मुख्य कारण भी नॉन इंटरलॉकिंग, ट्रैफिक ब्लॉक और रेलवे स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों को बताया गया है. देश में लगातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का पूरा शेड्यूल
– 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 06/09/2023 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 07/09/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 90 मिनट विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी
– 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 09/09/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 240 मिनट विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी
– 15028/15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का यात्रा प्रारम्भ दिनांक 06/09/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 11/09/2023 तक गोरखपुर कैंट (छावनी) स्टेशन से छपरा स्टेशन के बीच सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा
रेलवे ने शुरु की नई स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने झारखंड के यात्रियों के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. रांची, लातेहार, डाल्टनगंज, बरकाकाना, मुरी व हटिया में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची-बरकाकाना-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-सासाराम के रास्ते विशाखापत्तनम और पं.दीन दयाल उपाध्याय जं के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. रेलवे ने आधिकारिक सूचना जारी कर बताया कि यह स्पेशल ट्रेन विशाखापत्तनम से 6 सितंबर से 25 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को और पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 07 सितंबर से 26 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Train Route Divert
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 15:04 IST