झारखंड के इस गांव के लोग मोबाइल चार्ज करने जाते हैं बिहार, जानें वजह

आदित्य आनंद/ गोड्डा. इस आधुनिक युग में जहां बिना बिजली के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, वहीं गोड्डा के महागामा प्रखंड अंतर्गत गोरगामा गांव में पिछले 15 दिनों से ग्रामीण बिना बिजली के जीवन व्यतीत कर रहे है. दर्शल गोरगामा गांव के रविदास मोहल्ले के ग्रामीण पिछले दो महीने से बिजली की समस्या से परेशान है ग्रामीणों ने कहा  कि 2 महीने पहले ही गांव में लगे 50 केवी के ट्रांसफार्मर का दो क्वायल जल चुका था. बाकी बचे एक क्वायल से पूरा गांव कम वोल्टेज में बिजली जल रहा था, जिस वोल्टेजि से बल्ब की कम रोशनी के अलावा कोई भी उपकरण नहीं चल रहा था. इसकी शिकायत 2 महीने पहले ही बिजली विभाग को की गई थी लेकिन विभाग ने इस समस्या को अनदेखा कर दिया.

15 दिन पहले गांव के ट्रांसफार्मर का तीसरा फेज भी खराब हो गया और उसके बाद अब तक पूरा गांव अंधेरे में ही जीवन व्यतीत करने को मजबूर है. गांव के इस ट्रांसफार्मर से करीब 100 उपभोक्ता जुड़े हुए हैंऔर उन सभी को इस ट्रांसफार्मर के खराब होने पर परेशानी हो रही है. आलम यह है कि गांव के लोग मोबाइल तक चार्ज करने के लिए बगल के बिहार के अगैया गांव जाते है. मोबाइल के साथ गांव की महिलाएं पानी लाने के लिए भी बिहार के इसी गांव में जाती है पिछले 15 दिनों से बिजली न होने की वजह से घर का मोटर पंप भी नही चल रहा है.

बिजली ना होने की वजह से हो रही है परेशानी
इस गांव के बीच से गुजरी सड़क बिहार व झारखंड की सीमा है. सड़क की इस तरफगोरगामा व उस तरफ अगैया गांव बसा है. सामाजिक तौर पर दोनों गांव के लोग आपस में ग्रामीण की तरह रहते हैं. प्रशासनिक दृष्टिकोण से व्यवस्था बंटी हुई है.वहीं गांव के सरभू दास ने कहा कि इस समस्या को लेकर दो से तीन मर्तबा वे लोग विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि को आवेदन दे चुके हैं बावजूद इसके इस पर कोई भी गंभीरता से ध्यान नही दे रहा है. बिजली ना होने की वजह से सबसे अधिक परेशानी रात में बच्चों की पढ़ाई में हो रही है. अंधेरे में बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं और महिलाओं को घरेलू काम करने में भी काफी परेशानी होती है.वहीं बिजली विभाग महागामा के सहायक विद्युत अभियंता राहुल विश्वकर्मा ने कहा कि  इसकी शिकायत करीब 14 दिन पहले ही CRW विभाग को कर दिया गया है, और लगातार उनसे संपर्क कर बात भी किया जा रहा है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर भेज दिया जाए जैसे ही ट्रांसफार्मर बिजली विभाग को सौंप दिया जाएगा इसे तुरंत लगा दिया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 15:43 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *