शशिकांत ओझा/पलामू. झारखंड राज्य ओपन विश्विद्यालय के नए अध्ययन केंद्र की शुरुआत नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय की अंगीभूत गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में शुरू हुई. यह महाविद्यालय मेदिनीनगर शहर के पांकी रोड में स्थित है. इसका उद्घाटन मंगलवार को नीलांबर पीतांबर विश्विद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य और झारखंड खुला विश्विद्यालय के कुलपति टीएन साहू ने संयुक्त रूप से किया. जिसका स्टडी सेंटर गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में खोला गया है. अब छात्र-छात्रा पैसे के आभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे. कम पैसे में प्रोफेशनल कोर्स कर जॉब प्राप्त कर सकेंगे.
नीलांबर पीतांबर विश्विद्यालय के कुलानुशासक डॉ. केसी झा ने कहा कि नए सत्र के नामांकन हेतु नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस स्टडी सेंटर से मई 2023 सत्र में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन अगस्त तक खोल दिया गया है. वहीं छात्र-छात्राओं के साथ नौकरी पेशे वर्ग के लोगों के लिए भी बेहतर विकल्प है. इसके खुल जाने से आवागम करने पर पैसे भी छात्रों के बचेंगे. इसके साथ-साथ प्रोफेशनल कोर्स कर छात्र-छात्रा नौकरी भी पा सकेंगे.
31 विषय की होगी पढ़ाई
झारखंड राज्य ओपन विश्विद्यालय के खुल जाने से छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और मैनेजमेंट कोर्स कराया जायेगा. जिसमे कुल 31 विषय की डिग्री दी जाएगी. सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने का कोर्स होता है. जिसमें ई कॉमर्स, लीगल अवेयरनेस, रूलर डेवलपमेंट, मीडिया मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन विषय शामिल है. वहीं डिप्लोमा कोर्स में रूलर मैनेजमेंट, जीआईएस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, रिजनल लैंग्वेज, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य कोर्स शामिल है. वहीं पीजी डिप्लोमा जो की 18 महीने का कोर्स होता है, इसमें मैनेजमेंट कोर्स, एचआर कोर्स, रूलर डेवलपमेंट कोर्स, आईटी, सीए कोर्स समेत अन्य कोर्स शामिल है.
ऑनलाइन करे आवेदन
इस विश्विद्यालय में नामांकन हेतु छात्रों को चांसलर पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकन लिया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन हेतु छात्रों को https://jharkhanduniversities.nic.in/home वेबसाइट पर जाना होगा.
.
Tags: Education, Jharkhand news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 17:11 IST