झांसी21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

झांसी के तालपुरा में बनने वाले हेल्थ सेंटर का शिलान्यास सांसद अनुराग शर्मा और एमएलसी रमा निरंजन ने किया।
झांसी में स्मार्ट हेल्थ सेंटर का निर्माण रविवार से शुरू हो गया। टारगेट है कि अगले 3 महीने में प्रोजेक्ट को तैयार कर लिया जाए। ताकि यहां हेल्थ जांच 60% तक सस्ती मिल सकें। अल्ट्रासाउंड सिर्फ 323 रुपए, सीबीसी ्र135 रुपए समेत 300 तरह की जांच रियायती दरों पर हो सकेंगी।
कम दाम पर मिलेंगी दवाइयां
तालपुरा में बनने वाले हेल्थ सेंटर का शिलान्यास रविवार को सांसद अनुराग शर्मा और एमएलसी रमा निरंजन ने किया। सेंटर में चिकित्सक, मेडिकल स्टोर और डायग्नोस्टिक्स की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। रोगी यहां के मेडिकल स्टोर से बहुत की कम रेट पर दवाएं भी प्राप्त कर सकेंगे। फार्मेसी पर 40 प्रतिशत जेनेरिक, 50 प्रतिशत ब्रांडेड दवाओं और 10 प्रतिशत आयुर्वेद का स्टॉक होगा।
आगरा में सफलता के बाद झांसी में शुरुआत
दो साल पहले आगरा में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत हुई थी। वहां मिली कामयाबी के बाद झांसी को भी स्मार्ट हेल्थ परियोजना के तहत चुना गया। इस परियोजना की मदद से मरीज खून की जांच से लेकर सीटी स्कैन तक बाजार से बेहद सस्ते दाम पर करा सकेंगे। काफी खोजबीन के बाद तालपुरा में गाटा संख्या 125 में 18054 वर्ग फुट जमीन पर हेल्थ सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। यहां नई दिल्ली की एजल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने फाउंडेशन संबंधी कार्य भी शुरू कर दिया हैं।
इन दरों पर मिलेगी जांच की सुविधा
- सीटी स्कैन- 900 रुपए
- हीमोग्लोबिन(एचबी)- 18 रुपए
- एक्स-रे डिजिटल – 60 रुपए
- अल्ट्रासाउंड- 323 रुपए
- यूरिन टेस्ट- 35 रुपए
- ईसीजी- 50 रुपए
- रूट कैनाल ट्रीटमेंट – 550 रुपए
- टूथ एक्ट्रेक्सन- 550 रुपए
- मेमोग्राफी (ब्रेस्ट कैंसर)- 315 रुपए
- डायलसिस- 1250 रुपए
- टीएमटी- 489 रुपए
- ईको- 1200 रुपए
- डेक्सा स्कैन फुल बॉडी- 1200 रुपए
- कोलपोक्सकॉपी- 958 रुपए
- स्टूल रूटीन- 35 रुपए
- सीबीसी- 135 रुपए आदि जांचें