झांसी18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
झांसी में शनिवार को वकीलों ने जनरल मीटिंग की। इसमें हड़ताल को 9 सितंबर तक बढ़ा दिया।
झांसी में जिलाधिकारी के रवैया से नाराज वकीलों ने शनिवार को हड़ताल 9 सितंबर तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही वकील सोमवार से जिला कलेक्ट्रेट में सांकेतिक धरना भी शुरू करेंगे। पिछले दो दिन से चल रही हड़ताल पर निर्णय लेने के लिए आज जिला अधिवक्ता संघ ने जनरल मीटिंग बुलाई थी।
इसमें अधिवक्ताओं ने प्रशासन के रवैये की आलोचना करते हुए हड़ताल को 9 सितंबर तक जारी रखने का एलान किया। संघ के सचिव केपी श्रीवास्तव ने कहा कि 4 सितंबर से कलेक्ट्रेट में धरना भी दिया जाएगा। वकीलों ने कहा कि प्रशासन को हठ छोड़कर वकीलों से वार्ता करनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने बाहर आकर नहीं लिया था ज्ञापन
30 अगस्त को वकील ज्ञापन देने गए थे। जिलाधिकारी ज्ञापन लेने चैम्बर से बाहर नहीं आए तो वकील नाराज हो गए थे।
30 अगस्त को हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ल के नेतृत्व में वकील डीएम को ज्ञापन देने गए थे। लेकिन जिलाधिकारी ने चैम्बर से बाहर आकर ज्ञापन लेने से मना कर दिया। इससे वकीलों का पारा चढ़ गया था और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिना ज्ञापन दिए वापस आ गए थे। इसके बाद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला व सचिव केपी श्रीवास्तव ने इसे वकीलों का अपमान बताया। अधिवक्ता संघ की बैठक बुलाकर एक व दो सितंबर को हड़ताल पर रहने के निर्णय का एलान किया था । आज दोपहर मीटिंग कर इस हड़ताल को आगे बढ़ा दिया गया है।
केस में मिली अगली तारीख
वकीलों के हड़ताल पर रहने के कारण कोर्ट में भी काम नहीं हो पाए। वकील कोर्ट में पेश नहीं हुए तो अधिकांश मामलों में अगली तारीख दे दी गई। स्टांप वेंडर ने भी काम नहीं किया। नोटरी बनाने का काम भी पूरी तरह ठप रहा।