जौनपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जलालपुर थानाक्षेत्र के रेहटी गॉव के पास सोमवार की शाम वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया।
जौनपुर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। महिला रोड पार कर रही थी, इसी बीच तेज तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
दरअसल, जलालपुर थानाक्षेत्र के रेहटी गॉव के पास सोमवार की शाम वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। रेहटी गांव की रहने वाली चंद्रावती देवी (52) पत्नी सतईराम रोड पार करके दूसरी तरफ जा रही थी। इसी बीच वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना करने वाली कार को भी कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस ने कार को जब्त किया
इस संबंध में जलालपुर के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से रोड पार कर रही महिला की मौत हो गई। शव को कब्जे में ले लिया गया है, दुर्घटना करने वाली कार को भी कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।