हाइलाइट्स
जो बाइडेन की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
सोमवार को जिल बाइडेन की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत की यात्रा करेंगे.
नई दिल्ली: भारत में 9-10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का आयोजन होने जा रहा है. राजधानी दिल्ली में सम्मेलन को लेकर तैयारियां पुरी हो चुकी हैं. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुनिया के तमाम शक्तिशाली नेता भारत आ रहे हैं. इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) भी जी20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति बाइडन की दूसरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत की यात्रा करेंगे.
व्हाइट हाउस ने कहा कि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होगी. यह घोषणा प्रथम महिला जिल बाइडन के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद आई है. जो बाइडन दिशानिर्देशों का पालन करेंगे, और अपना मास्क केवल तभी हटाएंगे जब वह दूसरों से सामाजिक रूप से दूर होंगे.
#WATCH | “On Thursday, the President will travel to New Delhi in India to attend the G20 Leaders’ summit. On Friday, President Biden will participate in a bilateral with India’s Prime Minister Modi. Sunday, the President will participate in official sessions of G20 summit…”,… pic.twitter.com/wuh04cVwIX
— ANI (@ANI) September 5, 2023
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे.’ व्हाइट हाउस ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान बाइडेन जी20 के नेतृत्व के लिए पीएम मोदी की सराहना करेंगे.
शनिवार (9 सितंबर) और रविवार (10 सितंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. जहां वह और जी20 भागीदार स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन से निपटने सहित वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए कई संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे. व्हाइट हाउस ने कहा कि वे यूक्रेन में युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों पर भी चर्चा करेंगे और वैश्विक चुनौतियों से निपटने सहित गरीबी से बेहतर ढंग से लड़ने के लिए विश्व बैंक सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.
बता दें कि G20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच है. सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके बाद बाइडेन 10 सितंबर को हनोई, वियतनाम की यात्रा करेंगे. हनोई में रहते हुए, बाइडेन संयुक्त राज्य अमेरिका और वियतनाम के बीच सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए महासचिव गुयेन फु ट्रोंग और अन्य प्रमुख नेताओं से मिलेंगे.
.
Tags: G20, G20 Summit, Joe Biden, PM Modi
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 06:57 IST