हाइलाइट्स
नोवाक जोकोविच ने करेन खाचानोव को हराया
सेमीफाइनल में दानिल मेदवेदेव से होगी भिड़ंत
जोकोविच ने प्री क्वार्टरफाइनल में बॉटिक वैन डे ज़ैंड्सचुल्प को दी थी शिकस्त
नई दिल्ली. सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने करेन खाचानोव (Karen Khachanov) को 6-4, 6-3 से हराकर अस्ताना ओपन (Astana Open) टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) से होगा.
दूसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने क्वार्टरफाइनल में राबर्टो बातिस्ता आगुट को 6-1, 6-1 से शिकस्त दी. दूसरा सेमीफाइनल तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास और पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव के बीच होगा.
यह भी पढ़ें- FIH स्टार अवॉर्ड्स : भारत के डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया
21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने प्री क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड के बॉटिक वैन डे ज़ैंड्सचुल्प को 6-3, 6-1 से सीधे सेटों में पराजित किया था. दूसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने प्री क्वार्टर में फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी को 6-3, 6-2 से हराया.
.
Tags: Novak Djokovic, Tennis
FIRST PUBLISHED : October 07, 2022, 23:20 IST