जैसलमेर में कलेक्टर टीना डाबी ने फिर हाथों में उठाई झाड़ू, जनता को जागरुक करनके लिए सफाई अभियान में गड़ीसर लेक पर की सफाई

जैसलमेर: 2015 की आईएएस टॉपर और जैसलमेर जिला कलेक्टर इन दिनों नवाचार को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस दौरान गुरुवार को भी उन्होंने जैसलमेर में स्थित गड़ीसर लेक पर स्वच्छता का संदेश देते हुए झाड़ू उठाई गई। गड़ीसर परिसर पर सफाई की और आमजन को जागरुक करने के लिए श्रमदान किया। इस दौरान जिले के आला अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। आला अधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर टीना डाबी भी हाथ में झाड़ू लिए हुए स्वच्छता का संदेश देते हुए दिखीं।

जैसलमेर में 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जाना है जिसका आगाज गुरुवार को किया गया। इसके चलते गड़ीसर लेक पर श्रमदान किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी के साथ ही जिले के अधिकारी, स्कूली बच्चे और स्थानीय नागरिकों ने भी श्रमदान में योगदान दिया। गड़ीसर लेक के किनारों आदि में फैली गंदगी को साफ किया।

चिरंजीवी मैराथन दौड़ को DM ने दी हरी झंडी,खुद ने भी लगाई दौड़
स्वच्छता अभियान में श्रमदान के बाद टीना डाबी ने गड़ीसर चौराहा पर चिरंजीवी मैराथन दौड़ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वे खुद भी करीब 2 किलोमीटर मैराथन में गड़ीसर लेक से हनुमान चौराहे तक दौड़ीं। डीएम की इस पहल का हर किसी ने दिल की गहराइयों से स्वागत किया।

गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण- 2023 के तहत जैसलमेर में जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशों में नगर परिषद और वेस्ट मैनेजमेंट सृष्टि संस्था के संयोग से 13 से 19 अक्टूबर तक शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए अभियान का आगाज किया गया है जिसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना हो इसके लिए जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्रमदान और अन्य कार्यक्रम चलाए जाएगे।
Jaisalmer News : रामसा पीर का मेला शुरू, भक्तों का उमड़ा हुजूम, टीना डाबी ने चादर चढ़ा कर अमन और चैन की कामना की
सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त जैसलमेर की पहल शुरू, सप्ताह भर चलेगा कार्यक्रम
जानकारी देते हुए जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत जैसलमेर शहर को साफ सुथरा रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त कराने को लेकर 1 हफ्ते तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसके तहत गुरुवार को गड़ीसर तालाब पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। 14 अक्टूबर को हनुमान चौराहा पर सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। वहीं 17 अक्टूबर को सोनार दुर्ग के आसपास श्रमदान कर सफाई की जाएगी। 18 और 19 अक्टूबर को हनुमान चौराहा, प्रताप मैदान और बाजार के इलाकों में भी जांच रैली का आयोजन होगा और प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने वाले लोगों पर पेनल्टी लगाई जाएगी।
रिपोर्ट- जगदीश गोस्वामी

बिन पेंदे का लोटा… केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान के मंत्री पर दिया तीखा बयान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *