गुलशन कश्यप/ जमुई:9 सितंबर को सुबह 11 बजे से पहले ही अपने सारे जरूरी काम निपटा लें, क्योंकि इसके बाद विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाएगी. दरअसल, मलयपुर स्थित पावर ग्रिड में 9 सितंबर को सुबह 11 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद कर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. इसको लेकर विद्युत विभाग के द्वारा लोगों से अपील की गई है कि उसके पहले हीं अपने सारे काम निपटा लें अन्यथा मेंटेनेंस कार्य के दौरान विद्युत आपूर्ति नहीं होने से कई प्रकार के कार्य बाधित होने की संभावना है. इस दौरान पूरे जिले की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
मलयपुर स्थित ग्रिड में किया जाना है मेंटेनेंस कार्य
दरअसल, बरहट प्रखंड के मलयपुर स्थित पावर ग्रिड में मेंटेनेंस का काम किया जाना है. इस बाबत विद्युत विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता संजीव केसरी ने बताया कि पावर ग्रिड में लगे तीन विद्युत ट्रांसफार्मर में से एक का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा. इसको लेकर 9 सितंबर की तारीख चुनी गई है तथा सुबह 11 बजे से मेंटेनेंस का काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अनुरक्षण कार्य के चलते 20 मेगावाट बिजली में कटौती की जाएगी, इस कारण कई इलाकों में ऊर्जा आपूर्ति बाधित रहेगी. निर्धारित समय में मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर लिए जाने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 9 सितंबर को पूर्वाह्न 11 से पूर्व अपने सभी वांछित कार्य निपटा लें, ताकि कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े.
मलयपुर ग्रिड से ही होती है 33 केवी विद्युत की आपूर्ति
गौरतलब है कि मलयपुर में बने पावर ग्रिड से ही पूरे जिला में 33 केवी विद्युत की आपूर्ति की जाती है. जिसके अंतर्गत जमुई पावर सब ग्रिड, खैरा, सिकंदरा, गिद्धौर सहित कई प्रखंडों में विद्युत की आपूर्ति बहाल होती है. ऐसे में मेंटेनेंस कार्य के कारण इन सभी इलाकों में विद्युत आपूर्ति के बाधित होने की संभावना है. आप भी निर्धारित तिथि और समय से पहले अपने दिन भर के सारे काम निपटा लें, अन्यथा बिजली नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
.
Tags: Bihar News, Hindi news, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 09:09 IST