Muneshwar Kumar | Navbharat Times | Updated: Dec 7, 2022, 9:54 AM
Laborer Found Diamond: हीरे की चाहत में पन्ना के एक मजदूर की पुश्तैनी जमीन बिक गई लेकिन उसने हार नहीं मानी है। हीरे की खोज में खदानों की मिट्टियां छानता रहा है। अब किस्मत ने यू-टर्न लिया है।

हीरे की खोज… सालों की मेहनत के बाद पलटी मजदूर की किस्मत, बना लखपति
Laborer Became Millionaire: हीरे की खोज… सालों की मेहनत के बाद पलटी मजदूर की किस्मत, बना लखपति
सालों से एक हीरे की तलाश

मजदूर हुकमन अहिरवार की आर्थिक स्थिति नहीं थी। पन्ना में कई लोगों की किस्मत पलटते हुए उन्होंने देखा था। उनकी आंखों के सामने कई लोग खाकपति से लाखपति हो गए थे। ऐसे में हुकमन की चाहत उन्हें बेचैन कर रही थी। हुकमन ने एक छोटे खदान लेकर खनन शुरू की थी। सालों की मेहनत के बाद भी उन्हें हीरा नहीं मिल रहा था। हीरे की खोज में लगे रहने के कारण कर्ज भी बढ़ गया। इसके बाद हुकमन की स्थिति खराब हो गई।
पुश्तैनी जमीन बिक गई

हुकमन को हीरा मिल नहीं रहा था और कर्ज बढ़ता जा रहा था। मजदूर के पास ढाई एकड़ पुश्तैनी जमीन थी। कर्ज चुकाने और खर्च चलाने के लिए जमीन बेचनी पड़ी है। ढाई एकड़ जमीन 10 लाख रुपये में बिक गई। इसके बावजूद हुकमन का हौसला नहीं टूटा। हीरा पाने की जिद में वह दिन-रात मेहनत करता रहा है। छोटे-छोटे खदान लेकर सालों से हीरे की तलाश में जुटे थे।
किस्मत ने लिया यू-टर्न

मजदूर हुकमन का किस्मत ने अब यू-टर्न लिया है। बीते कुछ महीनों में हुकमन छोटे-छोटे लगभग 8 हीरे मिलते गए। हालांकि इनमें कोई बड़ा हीरा नहीं था लेकिन उम्मीदें बड़ी थी। वह लागातार अपने काम में लगे हुए थे, जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें 4.5 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है। यह हीरा उच्च क्वालिटी का है। इसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। इसकी अनुमानित कीमत 10-12 लाख रुपये आंकी जा रही है।
वापस खरीदेंगे जमीन

हीरा कार्यालय में हुकमन में उसे जमा कर दिया है। हीरे की नीलामी के बाद उन्हें टैक्स काटकर राशि दी जाएगी। हीरा कार्यालय में पहुंचे हुकमने ने कहा कि वह मजदूरी करके परिवार का गुजर-बसर करते थे। उनके ख्वाब बड़े थे। वह कुछ बड़ा व्यवसाय करना चाहते थे, जिसके लिए पैसों की आवश्यकता थी। इसके लिए उन्होंने हीरा खदान लगाई लेकिन कोई बड़ा हीरा नहीं मिला। इसकी वजह से घाटे में जा रहे थे। अब हीरा मिला है, उससे जो राशि मिलेगी, उससे पुश्तैनी जमीन को वापस खरीदेंगे।
अच्छी क्वालिटी का है हीरा

वहीं, हीरा अधिकारी रवि पटेल ने कहा है कि यह अच्छी क्वालिटी का हीरा है, जिसे अगामी नीलामी में रखा जाएगा। इसके बाद टैक्स काटकर उन्हें राशि दे दी जाएगी। गौरतलब है कि पन्ना में इससे पहले भी कई मजदूरों की किस्मत पलटी है। पन्ना में बड़े पैमाने पर हीरे की तलाश में लोग खदान लगाते हैं। बीते दिनों नदी किनारे हीरे की तलाश में हजारों लोग जमा हो गए थे।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप