अनंत कुमार/गुमला. गुमला जिला खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. जिला मुख्यालय के जशपुर रोड स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम यहां के खिलाड़ियों के अभ्यास करने के लिए एकमात्र ग्राउंड है. इस ग्राउंड में खिलाड़ी अभ्यास कर खेल के हर क्षेत्र में जिला स्तर से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां से अभ्यास करने वाली खिलाड़ियों ने एथलीट व फुटबॉल में बालिका खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुमला का परचम लहराया है.
हाल के दिनों में इस मैदान में काफी डस्ट जमा हो गया है. लिहाजा यह खिलाड़ियों के अभ्यास के लायक नहीं रह गया है. क्योंकि खेल ग्राउंड में जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पत्थर का डस्ट डाल दिया था, लेकिन अभी तक उसका उठाव नहीं हुआ है. जगह-जगह खेल ग्राउंड में डस्ट का जमाव है. जिससे यहां के खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है एवं कई खिलाड़ी गिर कर घायल भी हो रहे हैं.
कई खिलाड़ी गिर हो रहे है घायल
बताते चले की 77वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. क्योंकि बारिश के कारण मैदान में जगह-जगह पानी का जमाव था. इसलिए ग्राउंड में पत्थर का डस्ट गिराकर ग्राउंड समतलीकरण किया गया था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद डस्ट को नहीं हटाया गया है, जिससे सुबह शाम मैदान में अभ्यास करने वाले विभिन्न खिलाड़ियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं खिलाड़ियों ने भी प्रशासन से जल्द से जल्द डस्ट हटाने की मांग की है.खेल संयोजक कृष्णा उरांव ने बताया कि परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम गुमला जिला मुख्यालय का एकमात्र खेल मैदान है. जहां खिलाड़ी रोजाना विभिन्न प्रतियोगिता की दौड़ एवं विभिन्न खेलों का अभ्यास करते हैं. परंतु ग्राउंड में डस्ट होने के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी परेशानी हो रही है.
.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 22:53 IST