नई दिल्ली: जितेंद्र (Jeetendra) जब इस रविवार को ‘इंडियन आइडल 13’ के सेट पर पहुंचे, तो एक्टर ने वी शांताराम की फिल्म ‘सेहरा’ (1963) से अपने डेब्यू से जुड़ा यादगार किस्सा सुनाया. एक्टर ने कंटेस्टेंट और जजों विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया के साथ अपने अनुभव साझा किए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जितेंद्र को अपने पिता के कनेक्शन की बदौलत फिल्मों में ब्रेक मिला था. अमरनाथ कपूर ने फिल्म निर्माताओं को आर्टिफिशियल ज्वैलरी दिए थे. जितेंद्र ने स्टूडियो में गहने पहुंचाकर अपने पिता की मदद की थी.
शांताराम ने एक्टर से फिल्म ‘सेहरा’ में जूनियर आर्टिस्ट बनने के लिए कहा था, जिसकी शूटिंग बंबई से कहीं दूर हो रही थी, लेकिन वे तय समय से आधे घंटे देरी से पहुंचे थे. फिल्म निर्माता ने तब उनसे गुस्से में कहा था कि उन्हें देरी से आने की वजह से घर वापस भेज दिया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian idol, Jeetendra
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 06:00 IST