जिंदा जल गया युवक, रीवा में कार और ट्रक की भिड़ंत से हुआ बड़ा हादसा

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार चालक जिंदा जल गया। दरअसल, नेशनल हाईवे में ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई। ट्रक में ट्रांसफार्मर लोड थे। टक्कर के बाद ऑयल गिर गया और कार में आग लग गई जिस कारण से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। घटना चोरहटा थाना के बाईपास की है। हादसा सोमवार सुबह हुआ।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रक और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक में बिजली के ट्रांसफार्मर लोड थे और इनमें ऑयल होने की वजह से भयंकर आग फैल गई। इसकी चपेट में ट्रक और कार आ गए। आग लगते ही ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया जबकि कार में सवार ड्राइवर जिंदा जल गया।

पुलिस कर रही है ड्राइवर की पहचान
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाया लेकिन तब तक कार सवार की मौत चुकी थी। अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई की कार में कितने लोग सवार थे और जिंदा जलने वाला ड्राइवर कौन है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है जबकि कार में एक व्यक्ति की जली हुई लाश बरामद हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *