वाराणसी19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वाराणसी में नगर निगम द्वारा पालतू कुत्तों के मालिकों के लिए एक चेतावनी जारी की गई है। यह चेतावनी रजिस्ट्रेशन को लेकर जारी की गई है, जिसके तहत अब रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान भी निगम की टीम ने चलाया।
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय सिंह ने बताया कि आवारा कुत्तों के बारे में जो भी शिकायत प्राप्त होती है, हमारी टीम तत्काल वहां पहुंचकर कुत्तों को पकड़ती है, उन्हें पकड़ने के बाद 10 दिनों तक रखा जाता है, उनका वैक्सीनेशन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन 10 दिनों में कुत्ते का बर्ताव बदलता है और फिर उन्हें छोड़ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर शिकायत की जा सकती है।
नगर निगम की टीम ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन न कराने पर लगेगा जुर्माना
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय सिंह ने बताया कि विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगर पेट्स का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया तो 500 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक अर्थदंड लिया जाएगा। इसके साथ ही नोटिस के साथ चालान भी किया जाएगा। टीम पालतू कुत्तों के परिवारों पर नजर बनाए हुए है। साथ ही शिकायतकर्ताओं की जानकारी के अनुसार भी ऐसे लोगों पर ध्यान दिया जा रहा है, जहां पालतू कुत्ते रखे जाते हैं।