चैतन्य के चाचा ध्रुव झा ने बताया, ‘चैतन्य की पढ़ाई लिखाई सहरसा में ही हुई. शिलॉन्ग से बीटेक करने के बाद बेल्जियम से एमएस की डिग्री हासिल की. उसके बाद पीएचडी करने के लिए चैतन्य ने जर्मनी का रुख किया. वहां पढ़ाई के दौरान मार्था से दोस्ती हुई. दोस्ती के दौरान ही लड़की के पक्ष से शादी का का प्रस्ताव आया. दोनो परिवारों की रजामंदी से मिथिला की परंपरा के अनुसार शादी हुई. मार्था पोलैंड के वारसा के ओरलोवस्का की बेटी हैं.