अंकित राजपूत/जयपुर: जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में 24 सितम्बर तक सिल्क कॉटन इंडिया फैब एग्जीबिशन मेले का आयोजन चल रहा है. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों द्वारा अपने हाथों से बनाई गई वस्तुएं को यहां प्रदर्शित किया गया है. जिसमें सभी प्रकार के सामान है. इन सभी सामानों को इन कलाकारों ने अपने हाथों से या मशीनों की सहायता से स्पेशल डिजाइन से बनाया गया है. ये सभी वस्तुएं लोग आसानी से खरीद सकते हैं इस फैब एग्जीबिशन में लोगों की एंट्री फ्री रखी गई हैं यह एग्जीबिशन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है.
एग्जीबिशन में सामानों की भरमार
फैब एग्जीबिशन में वैसे तो बहुत सारे आइटम है पर सबसे आकर्षक चीनी के सुंदर बर्तन है. जिनकी इतनी सारी वेराइटी और डिजाइन है की लोग इन्हें खरीदे बिना नहीं जाते पाते साथ हि यहां हैं. डीक्राफ्ट के सभी सामान जो घरों की सजावट में काम आते हैं इसके अलावा शानदार कॉटन और सिल्क कि साड़ियां खाने-पीने के आइटम जिनमें मुख्य रूप से आचार, नमकीन, सुंदर ज्वैलरी,किताबे, ड्राई फूड्स, मसाले आदि सामान हैं.
1 हजार प्रकार की नमकीन
सिल्क कॉटन इंडिया फैब एग्जीबिशन से किसी एक चीज ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है इंदौर की फेमस 1 हजार प्रकार की नमकीन ने इन्दौर के सोनू चांवानी जिनकी नमकीन मामा नमकीन के नाम से प्रसिद्ध है. ये घर पर ही 1 हजार तरह की नमकीन बनाते हैं और देश भर में इनकी नमकीन की डिमांड भी खूब रहती हैं इनकी नमकीने शुद्ध मसालों,तेल और अलग अलग अनाजों के पीसे हुए आटे से बनाई जाती हैं जो पूरी तरह से पौष्टिक है.
.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 19:41 IST