अनूप पासवान/कोरबा. छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला धीरे-धीरे नाग लोग बनता जा रहा है. आए दिन सर्पदंश के मामले सामने आते हैं.जिसमें जहरीले सांपों के काटने से लोगों की मौत भी हो जाती है. सर्पदंश के ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्र से सामने आते हैं. एक बार फिर जहरीला सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई.
पसान थाना क्षेत्र के ग्राम लाद में रहने वाली एक महिला सुमित्रा बाई की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. रात के समय घर की जमीन पर सोने के दौरान करैत प्रजाति के जहरीले सांप ने महिला को काट लिया. पति को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई वह पत्नी को चार पहिया वाहन में बिठाकर पोड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया. जहां से उसे मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया.
अस्पताल में चला एक दिन का उपचार
अस्पताल में एक दिन तक उपचार चलने के बाद भी महिला की जान नहीं बचाई जा सकी. उसकी मौत हो गई.मृतका के तीन बच्चे है जिनके सिर से अब मां का साया उठ गया है. जहरीले सांपों को लेकर लगातार वन विभाग लोगों को अलर्ट करता रहता है.
.
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 00:49 IST