जमानत पर जेल से बाहर आते ही फिर गिरफ्तार हुईं दिव्या मित्तल… जानिए मामला

अजमेर: दो करोड़ रुपए के घूस के आरोप में फंसी निलंबित आरपीएस अधिकारी दिव्या मित्तल को शुक्रवार को हाई कोर्ट से जमानत मिली। जमानत मिलने के बाद एसओजी के निलंबित एएसपी दिव्या मितल पर कानूनी शिकंजा कस दिया। शनिवार को दिव्या मित्तल को एनडीपीएस एक्ट में जमानत पर छूटते ही गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, दिव्या मित्तल को शुक्रवार को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद शनिवार को बाहर आने पर एसओजी ने एनडीपीएस एक्ट में मित्तल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद दिव्या मित्तल को नशीली दवाओं की जांच में गंभीर गैर कानूनी काम करने पर गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी की गिरफ्तारी की अनुमति मिलने पर भी दिव्या मित्तल ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था। इसी मामले में 2 महीने पहले दिव्या मित्तल को एसीबी ने गिरफ्तार किया था।

2021 का है मामला

एसओजी के जांच अधिकारी एएसपी कमल सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगंज थाने में 2021 में केस दर्ज हुआ था। इसमें मौके से 2 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद दो तीन लोगों को तफ्तीश के दौरान हिरासत में लिया गया था। उसी समय तीन मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसकी जांच पहले लोकल थाना पुलिस ने की। इसके बाद मामले को एसओजी के इंस्पेक्टर ने की। उसके बाद एएसपी दिव्या मित्तल को जिम्मेदारी सौंपी गई। 27 फरवरी 2023 के बाद जांच मुझे सौंप दी गई है।

‘RSS से जुड़े डॉक्टर भड़का रहे, मैं सच्चाई बता रहा’ RTH को लेकर आंदोलन कर रहे डॉक्टरों पर Ashok Gehlot का बयान

आरोपी को दिव्या मित्तल ने नहीं किया था गिरफ्तार: SP

एसपी तंवर ने बताया कि मामले में अनुसंधान करने पर पाया गया कि दस्तावेज के अनुसार 183/2021 में आरोपी की गिरफ्तारी की अनुमति दिव्या मित्तल ने ले रखी थी। लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। यह एक गैर कानूनी काम है। इसके चलते अपराध के अनुसार धारा 59 एनडीपीएस एक्ट धारा 217 ओर 221 के तहत इन्हें दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया है। (रिपोर्ट- दिनेश गहलोत)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *