जमशेदपुर में आज सजेगी भोजपुरी कलाकारों की महफिल, फैंस को मिलेगी फ्री एंट्री

आकाश कुमार/जमशेदपुर. आज लोहनगरी जमशेदपुर में भोजपुरी कलाकारों की महफिल सजने वाली है. भोजपुरी सुपरस्टार अनुपमा यादव, इशरत जहां और विशाल गगन अपने सुरों से सभी को मोहित करने आ रहे हैं. इसे लेकर जमशेदपुर के ट्रांसपोर्ट नगर मैदान में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. भव्य मंच बनाया जा रहा है. वहीं दर्शकों के बैठने के लिए भारी संख्या में कुर्सी लगाई जा रही है.

ट्रांसपोर्ट नगर मैदान में सुरों की महफिल शाम 7 बजे से शुरू होगी. यहां ओपन एंट्री होगी. किसी प्रकार के पास की जरूरत नहीं है. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आकर कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकते हैं. जमशेदपुर ट्रक एवं ट्रेलर ओनर एसोसिएशन की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री विश्वकर्मा पूजा के बैनर तले 19 सितंबर 2023 को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी के तहत भोजपुरी कलाकार अनुपमा यादव, इशरत जहां और विशाल गगन को आमंत्रित किया गया है.

शाम 7 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
आयोजन समिति के सदस्य अजय कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि यहां विश्वकर्मा पूजा में प्रत्येक साल लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बार लोगों की मांग पर भोजपुरी स्टारों की महफिल सज रही है. तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होगा. उन्होंने जमशेदपुरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लें.

.

FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 10:09 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *