लखेश्वर यादव/जांजगीर चाम्पा. जिले के सोनसरी गांव मे शहीद रूद्र प्रताप सिंह की याद में जिला प्रशासन ने 15 अगस्त के दिन को यादगार बना दिया. 30 अक्टूबर 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना अन्तर्गत नीलवाय के घने जंगल में नक्सली एम्बुस में फंसे मिडिया कर्मियों को बचाते हुए उन्होंने बलिदान दिया था. शहीद एसआई रुद्र प्रताप सिंह को याद कर चिर स्थाई बनाने के लिए सोनसरी गांव मे उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया.
सोनसरी गांव के वीर सपूत की याद में सबकी आंखें नम हो गईं. प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के साथ कलेक्टर और एसपी ने शहीद रुद्र प्रताप सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण किया. जांजगीर चाम्पा के सोनसरी गांव में 1 दिसंबर 1983 को जन्मे रुद्र प्रताप सिंह को आज भी परिवार के साथ गांव और जिले के लोग सम्मान के साथ याद करते हैं. परिजनों और ग्रामीणों ने लगातार शहीद रुद्र प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की शासन से मांग की थी. 15 अगस्त को शासन ने मुलमुला और नरियरा गांव के बीच सोनसरी चौंक पर प्रतिमा की स्थापना की.
बेटी ने गीत गाकर किया याद
शहीद रूद्र प्रताप सिंह की 11 साल की बेटी माही सिंह को अपने पापा की याद आज भी आती है. उस पल को कभी नहीं भूल पा रही है, जब पापा को तिरंगा में लपेट कर घर लाया गया था. माही ने प्रदेश में हो रहे नक्सली हिंसा पर रोक लगाने की मांग की और अपने पापा की साहसी बेटी ने “ए मेरे वतन आबाद रहे तू” गाना गाकर देश भक्ति का जज्बा दिखाया.
.
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 22:46 IST