‘जब चाहूं तब फोन पर योगीजी से बात होती है’, एक सवाल के जवाब में दिखी शिवपाल की बेबाकी

UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी खास पहचान रखने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव इस वक्त खासी चर्चाओं में हैं। हालांकि उनके पहचान अपनी बेबाकी के लिए भी है। इस बार उन्होंने सीएम योगी से बात होने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वे जब चाहें तब योगीजी से बात होती है। वो हमारा पूरा सम्मान करते हैं। शिवपाल यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

फिर दिखा शिवपाल यादव का बेबाकी अंदाज

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार चल रहा है। भाजपा और सपा अपनी पूरी ताकत से जनसंपर्क अभियान में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में सपा प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव घोसी पहुंचे। इस दौरान शिवपाल यादव ने मीडिया से बात की। अपने चिरपरिचित अंदाज में उन्होंने सवालों के जवाब दिए।

पहले मुस्कुराए, फिर कहा ये…

बातचीत के दौरान शिवपाल यादव से पूछा गया कि क्या सीएम योगी से उनकी बात होती है? इस पर पहले तो शिवपाल मुस्कुराए, फिर कहा कि नेता जी, हमने और अखिलेश ने… सभी ने मदद की है। इसलिए वो हमारा सम्मान करते हैं। फोन पर जब चाहें तब योगी जी से बात होती है। उन्होंने कहा कि आप चाहें तो अभी बात करें… करना चाहें तो बात हो जाती है और होनी भी चाहिए।

दारा सिंह के लिए कह दी ये बात

इसके बाद शिवपाल यादव ने दारा सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने दारा सिंह को दलबदलू तक कह दिया। आरोप लगाया कि वे सत्ता और सीट के लिए ऐसा करते हैं। कहा कि चुनाव में क्षेत्र की जनता उन्हें करारा जवाब देगी।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *