अभिलाष मिश्रा/इंदौर. सोमवार शाम इंदौर में अनूप जलोटा ने अपने सुरमई भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. जलोटा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रोता इंदौर के रविंद्र नाट्य ग्रह में पहुंचे थे. बता दें कि यह कार्यक्रम कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हुआ. आने वाले दिनों में प्रस्तुतियां होने की तैयारी है.
इंदौर इस्कॉन मंदिर के तत्वाधान में आयोजित किए गए कार्यक्रम में अनूप जलोटा ने अपने सुरीले भजनों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम एक घंटे की देरी से रात 8:00 बजे शुरू हुआ.अनूप जलोटा ने एक के बाद एक अपने भजनों से पूरे हाल में समा बांध दिया.
नेत्रहीन गायिका ने भी दी शानदार प्रस्तुति
अनूप जलोटा के साथ पहुंची नेत्रहीन गायिका नेत्रा vs भी अपनी शानदार प्रस्तुति से चर्चा का विषय बन गई. जिन्होंने अपने बारे में बताया कि वे जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं. बचपन से उनका सपना था कि वे अपने जीवन में अनूप जलोटा के साथ मंच साझा करें. उनका यह सपना इंदौर में आकर पूरा हुआ. जहां उनकी फरमाइश पर अनूप जलोटा ने दोबारा ‘ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन’ उनके साथ गाया. जिस पर ऑडियंस ने जमकर तालियां बजाई.
इस पूरे संबंध में इस्कॉन मंदिर की ओर से अवि शर्मा ने बताया कि इंदौर में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार से हो गया है. मीडिया प्रभारी हरि अग्रवाल ने बताया कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार इस्कॉन मंदिर इंदौर में काफी धूमधाम से मनाया जाने वाला है. इसी क्रम में सोमवार को भजन सम्राट अनूप जलोटा की भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न हुआ है.
.
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 20:44 IST