परमजीत कुमार, देवघर. अगर आप लड्डू गोपाल को अपने घर मे स्थापित करना चाह रहे हैं तो इसके लिए जन्माष्टमी का दिन बेहद शुभ है. इस दिन कृष्ण भगवान के छोटे स्वरुप लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है. जन्माष्टमी हर साल भद्रापद के अष्टमी तिथि को मनायी जाती है. इस साल यह पर्व 6 सितंबर को मनायी जाएगी. वहीं ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि घर में लड्डू गोपाल को स्थापित करने के कुछ नियम होते हैं. जिसका ध्यान जरूर रखना चाहिए.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुद्गल ने लोकल 18 बताया कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कई लोग भगवान श्री कृष्णा के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल की मूर्ति लाकर घर में स्थापित कर उनकी सेवा करते हैं. लड्डू गोपाल को घर लाकर एक बच्चे की तरह सेवा करनी होती है. मूर्ति को लाकर सबसे पहले उसमें प्राण प्रतिष्ठा किया जाता है. उसके बाद कुछ नियमों का पालन करना होता है. इससे श्रद्धालु की सभी मनोकामना पूर्ण होती है.
इन नियमों का पालन जरूरी:
लड्डू गोपाल को अपने घर लाए तो सबसे पहले प्राण प्रतिष्ठा कराए और पूरे विधि विधान से भगवान की पूजा करें. इसके बाद रोजाना अहले सुबह प्रभु को स्नान कराएं. स्नान कराते वक़्त शंख का इस्तेमाल करें. वहीं जिस पानी से लड्डू गोपाल को स्नान कराएंगे उसे तुलसी के पौधे में डाल दें.
पीला या हरा वस्त्र पहनाएं
जिस तरह बच्चे को नहला कर अच्छे अच्छे कपड़े पहनाते हैं. उसी तरह लड्डू गोपाल को स्नान कराकर हरे या पीला रंग का वस्त्र पहनायें. भगवान श्रीकृष्णा को पीला व हरा रंग बेहद पसंद है. यह काफी शुभ भी माना जाता है.
प्रभु को पसंद है श्रृंगार
भगवान श्री कृष्णा को श्रृंगार अतिप्रिय है. वस्त्र पहनाने के बाद श्रृंगार जरूर करें. लड्डू गोपाल को चंदन का टीका लगाएं. साथ ही आभूषण जरूर पहनाएं. इसके साथ ही भगवान श्री कृष्णा को मोर मुकुट भी अवश्य धारण कराएं.
ये भोग हैं प्रभु को प्रिय
घर में लड्डू गोपाल को स्थापित करने के बाद उन्हें भोग अवश्य लगाएं. घर में अपने लिए सात्विक भोजन ही बनना चाहिए. भोग में माखन मिश्री, बूंदी के लड्डू, हलवा, नाना प्रकार के मिठाई आदि का भोग लगाएं. वहीं, प्रभु को दूध बेहद पसंद है. लड्डू गोपाल को दूध में तुलसी डाल कर भोग जरूर लगाए. भोग को प्रसाद के रूप में लोगों में बांट दें.
.
Tags: Deoghar news, Janmashtami, Jharkhand news, Religion 18, Sri Krishna Janmashtami
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 09:58 IST