जन्माष्टमी पर ऐसे करें कान्हा का श्रृंगार, इसके बिना अधूरे हैं लड्डू गोपाल

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. हिंदू पंचांग के मुताबिक साल के भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 6 सितंबर को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी का लोग व्रत रखते हैं और भगवान कृष्ण के मंदिर में पूजा आराधना करते हैं. मान्यता के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था. इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा भी रात्रि में ही की जाती है.
इसके अलावा कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोग जगह-जगह पर जागरण भी करते हैं. इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की भी पूजा आराधना की जाती है. जन्म के बाद लड्डू गोपाल को स्नान भी कराया जाता है. इसके बाद उनका श्रृंगार भी किया जाता है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कैसे आप भगवान कृष्ण का श्रृंगार करें.

बांसुरी मोर पंख काजल मुकुट
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल का श्रृंगार करने के लिए सुंदर वस्त्र बांसुरी मोर पंख काजल मुकुट पाजेब जैसी चीजों से लड्डू गोपाल को सजाया जाता है. उनका श्रृंगार किया जाता है. अयोध्या के ज्योतिष निखिल भारद्वाज बताते है कि इस बार जन्माष्टमी 6 सितंबर को है. जन्माष्टमी के दिन विधि विधान पूर्वक लड्डू गोपाल की पूजा आराधना की जाती है. श्रृंगार से उनको सजाया जाता है. उसके बाद भक्त भगवान श्री कृष्ण के अद्भुत दर्शन करते हैं.

मोर मुकुट: भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख बहुत प्रिय होता है. जन्माष्टमी के दिन उन्हें मोर मुकुट जरूर पहनना चाहिए. अगर आप इस दिन ऐसा करते हैं. तो इससे लड्डू गोपाल जल्द प्रसन्न होंगे और सभी मनोकामना पूरी होगी.
बांसुरी: लड्डू गोपाल का सबसे प्रिय वस्तु बांसुरी है. कान्हा का श्रृंगार करते वक्त कान्हा के हाथों में बांसुरी होना अति आवश्यक है.
स्वच्छ वस्त्र: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन आप हरा पीला लाल मोर पंख से बने वस्त्र और फूल वाले वस्त्र लड्डू गोपाल को पहना सकते हैं.
माला: जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को मोतियों की माला पहनाई जाती है.
टीका: जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल को माथे पर होली का चंदन और टीका लगाना चाहिए ऐसा करने से जीवन में शीतलता आती हैं.
कड़े: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूजा के समय आपको चांदी और सोने के कड़े से लड्डू गोपाल का श्रृंगार करना चाहिए.
कुंडल: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल के कानों में सोने और चांदी के कुंडल जरूर पहनना चाहिए.
पाजेब: भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए आप चांदी से बने पाजेब या पायल पल गोपाल के चरणों में जरूर अर्पित करें.

Tags: Ayodhya News, Janmashtami, Local18, Religion, Sri Krishna Janmashtami, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *