जन्माष्टमी के लिए सजा बाजार, लड्डू गोपाल के श्रृंगार के लिए वैरायटी की भरमार

कैलाश कुमार/बोकारो.  देश भर में जन्माष्टमी पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. ऐसे में बोकारो के चास प्रखंड के बाजारों में जन्माष्टमी को लेकर खूब रौनक दिखाई दे रही है. श्री कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल के लिए बाजारों में झूले, कपड़े और विभिन्न आभूषणों की खूब बिक्री हो रही है. चास के मेन रोड स्थित आफताब स्टोर के संचालक अयान आलम ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर उनकी दुकान पर कई तरह के आइटम जैसे श्री कृष्ण जी की ड्रेस, मुकुट, झूला, बांसुरी ,सिंहासन इत्यादि चीजें उपलब्ध हैं.

उनके यहां छोटे श्री कृष्णा की मूर्ति की कीमत 70 रुपए से लेकर 250 रुपए तक है. वहीं श्री कृष्णा के छोटी मूर्तियों के श्रृंगार सेट की कीमत 60 रुपए है. खास तौर पर श्री कृष्ण जी के झूले की कीमत 150 रुपए से लेकर 500 रुपए तक है. वहीं बच्चों के लिए मुकुट भी उपलब्ध हैं. सिंहासन 50 रुपए से लेकर 5000 हजार रुपए तक हैं. इसके साथ जन्माष्टमी में सबसे अधिक मांग श्री कृष्ण जी के धोती कुर्ते की होती है. इसके अलावा राधा रानी ड्रेस का भी चलन काफी अधिक है. जिसकी कीमत 200 से लेकर 800 तक है.

200 पीस कृष्ण की पोशाक की बिक्री
दुकान के संचालक ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी को लेकर बढ़िया कारोबार होने की उम्मीद है. जन्माष्टमी से पहले ही अब तक 200 पीस कृष्ण की पोशाक की बिक्री हो चुकी है. उनकी दुकान रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुली रहती है.

.

FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 17:38 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *