कानपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जन्माष्टमी के चलते गुरुवार को कानपुर के जेके मंदिर, इस्कॉन टेंपल से लेकर मोतीझील और सनातन धर्म मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है। इसके चलते गुरुवार को दोपहर 3 बजे से देर रात तक कानपुर के इन प्रमुख स्थानों के चौतरफा ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। अगर निर्धारित रूट से भटके तो जाम में फंसने के साथ ही कई किमी. लंबा चक्कर लगाना पड़ सकता है। फिलहाल बेरीकेडिंग लगाकर डायवर्जन करने के साथ ही भारी ट्रैफिक पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इससे कि डायवर्जन का सख्ती से पालन किया जा सके।
ऐसी रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था
- हर्ष नगर की ओर से आने वाला यातायात पालीवाल तिराहे से मरियमपुर,जेके मन्दिर की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे यातायात पालीवाल तिराहे से दाहिने मुडक़र काकादेव देवकी चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
- फजलगंज की ओर से आने वाला यातायात मरियमपुर चौराहे से आगे जेके मन्दिर, पालीवाल तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। ये यातायात मरियमपुर तिराहे से बाएं मुडक़र चेन फैक्ट्री चौराहा, सब्जी मंडी तिराहा विजय नगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- गोल चौराहा, मोतीझील, जरीब चौकी की ओर से आने वाला यातायात नजीराबाद थाने से होकर जेके मन्दिर की ओर नहीं जा सकेगा।
- गंगा बैराज से आने वाले भारी व हल्के वाहन बनियापुरवा तिराहे से बाएं मुड़कर इस्कान मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बनियापुरवा तिराहे से आगे कोठारी चौराहे से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- गुरूदेव चिडिय़ाघर की ओर से आने वाले भारी व हल्के वाहन मैनावती मार्ग तिराहे से सिंहपुर रोड़ होते हुए इस्कान मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन मैनावती मार्ग तिराहे से आगे कर्बला चौराहे से गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- यश कोठारी चौराहे से कल्याणपुर की ओर से आने वाले भारी व हल्के वाहन सिंहपुर तिराहे से इस्कान मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन यश कोठारी व कल्याणपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
जेके मंदिर और इस्कान मंदिर में की गई पार्किंग व्यवस्था
- इस्कान मंदिर के बगल में खाली पडे मैदान में पार्किंग
- इस्कान मन्दिर के सामने ङ्क्षसहपुर तिराहा रोड़ पर सडक़ की बायी ओर पार्किंग
- आईटीआई पांडु नगर के खाली पड़े मैदान में पार्किंग
खबरें और भी हैं…