जज्‍बे को सलाम: सेना से रिटायरमेंट के बाद मुफ्त ट्रेनिंग देकर युवाओं को बना रहे अग्निवीर, पढ़ें Story

रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी

रीवा. सेना में रह कर देश की सेवा तो आर्मी का हर जवान करता है. लेकिन रीवा में एक ऐसे रिटायर्ड फौजी भी हैं. जिनका सेना के प्रति समर्पण और देश सेवा का जज्बा रिटायरमेंट के बाद भी बरकरार है. आर्मी मैन दिवाकर दुबे समय निकाल कर स्थानीय नौजवानों को आर्मी के लिए निशुल्क ट्रेनिंग देते हैं. रीवा के इस रिटायर्ड फौजी ने अपनी नौकरी का पूरा कार्यकाल तो देश के लिए समर्पित किया ही है. लेकिन रिटायरमेंट के बाद का जीवन भी सेना और नौजवानों के भविष्य के लिए समर्पित कर रहे हैं.

रीवा शहर से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर टिकुरी गांव में रिटायर्ड फौजी आर्मी ट्रेनिंग कैंप चलाते है. इस ट्रेनिंग कैंप के माध्यम से दिवाकर दुबे नौजवानों को आर्मी की ट्रेनिंग देते हैं. इसमें फिजिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ तमाम उन बातों का ध्यान रखा जाता है. जिससे नौजवानों का चयन भारतीय सेना में हो सके. इस कैंप की खास बात यह है कि यह कैंप पूरी तरह से निशुल्क है. आसपास के दस गांवों के युवा ट्रेनिंग के लिए इस कैंप में आते हैं.

गरीब युवाओं के लिए सुनहरा मौका
युवाओं का कहना है कि पहले गांव के अधिकतर युवा नशे की चपेट में रहते थे. युवाओं को अपने भविष्य को लेकर भी चिंता थी. शहर में तो कई ट्रेनिंग सेंटर चलाए जाते हैं. जहां आर्मी या पुलिस की ट्रेनिंग बकायदा निर्धारित शुल्क लेकर दी जाती है. लेकिन युवाओं के पास आर्थिक तंगी की वजह से यह विकल्प भी बंद था.

सेना से लेकर अग्निवीर तक में हो रहा चयन
गांवों की स्थिति को देखते हुए रिटायर्ड सेना के जवान दिवाकर दुबे ने बेरोजगार नौजवानों को मुफ्त में आर्मी की ट्रेनिंग देना शुरू की. देखते ही देखते ट्रेनिंग प्रोग्राम के सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे. और नौजवानों का चयन आर्मी में होने लगा. इसके बाद अग्निवीर भर्ती में भी कई जवानों का चयन हुआ है. दिवाकर दुबे की इस ट्रेनिंग कैंप ने गांव की तस्वीर और युवाओं की तकदीर दोनों को ही बदल दिया. नौजवानों का आर्मी चयन होने के बाद से ही. गांव में युवाओं की उम्मीद जगी और उन्होंने नशे की आदत से बाहर निकलकर ट्रेनिंग कैंप में जाना शुरू कर दिया.

Tags: Agniveer, CM Shivraj Singh Chauhan, Indian army, Mp news, Rewa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *